निर्मली : मुख्यालय स्थित नव निर्मित नगर प्रशासनिक भवन में कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद द्वारा गुरूवार को माध्यमिक विद्यालयों में संगीत शिक्षक के पद पर चयनित दो अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया. संगीत शिक्षक के ईबीसी कोटि से प्रमोद कुमार को उच्च विद्यालय निर्मली में योगदान किये जाने को लेकर नियोजन पत्र दिया गया. जबकि सामान्य कोटि से रामू अवस्थी को परियोजना बालिका उच्च
विद्यालय निर्मली में योगदान से संबंधित नियोजन पत्र निबंधित डाक से भेजा गया. वहीं जबकि ललित कला विषय में एक रिक्त पद के विरुद्ध काउंसिलिंग का कार्य संपन्न कराया गया. कार्यपालक पदाधिकारी श्री प्रसाद ने बताया कि संगीत विषय के रिक्त पदों के लिए नियोजन पत्र वितरण किया गया. मौके पर रामकुमार सिंह, संजय पासवान, विकास कुमार, गौरवकुमार आदि उपस्थित थे.