सभी बीडीओ को दिया गया प्रशिक्षण बैंक कर्मी को भी किया गया शामिल
Advertisement
पेंशनधारियों के खाते का सत्यापन तेज
सभी बीडीओ को दिया गया प्रशिक्षण बैंक कर्मी को भी किया गया शामिल मधेपुरा : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी पेंशनधारियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना का लाभ प्रदान करना है. इसके लिए पीएफएमएस के माध्यम से राशि का भुगतान किया जायेगा. एनआइसी में इस बाबत मास्टर ट्रेनर, सहायक निदेशक समेत सभी बीडीओ को […]
मधेपुरा : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी पेंशनधारियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना का लाभ प्रदान करना है. इसके लिए पीएफएमएस के माध्यम से राशि का भुगतान किया जायेगा. एनआइसी में इस बाबत मास्टर ट्रेनर, सहायक निदेशक समेत सभी बीडीओ को बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया. डीएम मो सोहैल के निर्देश पर आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आइसीआइसी बैंक के अधिकारी समेत सभी बीडीओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.
इस बाबत सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा मुकेश कुमार ने बताया कि जिले में 90 हजार इ लाभार्थी है. जिनका पेंशन सीधे खाते में जाना है. इसी दिशा में कार्य करते हुए सभी बीडीओ को पेंशनधारियों के खाता का सत्यापन एवं आधार कार्ड से जोड़ना आदि मामलों की जानकारी दी गयी है. पूरे जिले में अभियान चला कर सभी पेंशन धारियों को खाता के माध्यम से ही भुगतान करना सुनिश्चित करना है. इस दौरान मास्टर ट्रैनर सह डीआईओ सुनील कुमार, चंद्रदीप कुमार समेत सभी बीडीओ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement