झंझारपुर : खंड के पंचायत सेवक इंद्रदेव झा पर गबन के मामले में झंझारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी रूपेंद्र कुमार झा ने झंझारपुर थाना में कांड संख्या 102/16 दर्ज करवाया है. पंचायत सचिव श्री झा पर प्रखंड के विभिन्न 14 योजना में राशि उठाव के बाद भी योजना पूर्ण नहीं करने के लिए डीएम गिरिवर दयाल के आदेश पर झंझारपुर बीडीओ ने मामला दर्ज करवाया है.
बताते चलें कि पंचायत सचिव श्री झा पर 47 लाख 30 हजार रुपये का गबन का आरोप है. इस मामले में पूर्व बीडीओ सुनील कुमार पर भी आरोप लगाया गया है. जिसकी जांच डीएम श्री सिंह ने झंझारपुर अनुमंडल पदाधिकारी को दिया है. एसडीओ के जांच के बाद पूर्व बीडीओ पर प्राथमिकी दर्ज करवायी जायेगी. गौरतलब हो कि पंचायत सचिव प्रखंड के सिमरा, रैयाम पूर्वी एवं नगर पंचायत के प्रभार में चल रहे थे.
डीएम ने उनको निलंबित भी कर दिया है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक पंचायत सचिव इससे पूर्व मधवापुर प्रखंड में पदस्थापित थे. वहां भी इनके विरुद्ध संबंधित थाना में मामला दर्ज है. इधर, थानाध्यक्ष राम चंद्र मंडल ने बताया कि पंचायत सचिव इंद्रदेव झा पर अग्रिम राशि के उठाव के बाद योजना नहीं किये जाने के मामले प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. अनुसंधान जारी कर दिया गया है. अनुसंधान में जो भी इस प्रकरण में दोषी पाये जायेंगे उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. झंझारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी से इससे संबंधित सभी अभिलेख की मांग की गयी है. तथा संबंधित बैंक से भी बैंक की निकासी की विवरणी ली जा रही है.