उद्भेदन . गौतम इंफोटेक से रंगदारी का मामला
Advertisement
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
उद्भेदन . गौतम इंफोटेक से रंगदारी का मामला गौतम इंफोटेक के निदेशक अमित कुमार से रंगदारी मांगने के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया है़ कोर्स नहीं बदलने से नाराज होकर युवक ने धमकी दे डाली थी. मधेपुरा : गौतम इंफोटेक के निदेशक अमित कुमार से रंगदारी मांगने […]
गौतम इंफोटेक के निदेशक अमित कुमार से रंगदारी मांगने के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया है़ कोर्स नहीं बदलने से नाराज होकर युवक ने धमकी दे डाली थी.
मधेपुरा : गौतम इंफोटेक के निदेशक अमित कुमार से रंगदारी मांगने के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया है़ इस बाबत एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मुरलीगंज वार्ड नंबर-11 के आशीष कुमार ने गौतम इंफोटेक के निदेशक अमित कुमार से रंगदारी मांगी थी़ हालांकि, पूछताछ में आशीष ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सेफटी मैनेजमेंट कोर्स के लिए उसने एक वर्ष पूर्व आवेदन देकर राशि जमा करायी थी़ लेकिन इस कोर्स की पढ़ाई नहीं करवायी गयी़
इस मामले में एक साल से वह फोन पर अपना कोर्स बदलवाने के लिए कह रहा था़ 17 जून को आशीष ने संस्थान पहुंच कर भी कोर्स बदलवाने की बात की़ लेकिन उसका काम नहीं होने से नाराज होकर उसने धमकी दे डाली़ एएसपी ने बताया कि आशीष बीए-पार्ट-02 का छात्र है़ मामले के उद्भेदन व गिरफ्तारी में अभिषेक कुमार व अमर कुमार की भूमिका सराहनीय रही है़ इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार उपस्थित थे़
शहर स्थित गौतम इंफोटेक के मालिक अमित कुमार गौतम से अपराधियों ने 09 जुलाई की देर संध्या फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग थी़ रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी़ इस बाबत अमित ने सदर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी़ घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गयी है़
घटना को लेकर अमित ने बताया था कि शनिवार को तीन बजे दिन में अपने संस्थान में बैठक कर कुछ जरूरी कागजात निपटा रहे थे़ तभी मोबाईल संख्या 7282956894 से फोन आया फोन कर बिना परिचय देते हुए पहले गाली-गलौज किया. उसके बाद उसने ज्यादा कमाने के एवज में पांच लाख रुपये देने की मांग की.
कहते हैं निदेशक
गौतम इंफोटेक के निदेशक अमित कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कई छात्रों ने ट्रेड बदलवाने के लिए आवेदन दिया था़ सभी के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेड बदलने की अनुमति प्राप्त कर इच्छित कोर्स करा दिया गया है़ आशीष उनसे कभी भी ट्रेड बदलवाने के लिए नहीं मिला था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement