30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों के टारगेट पर सिंहेश्वर बाजार के बड़े व्यवसायी

सिंहेश्वर : जिले के सिंहेश्वर बाजार में अपराधियों ने पहले छोटे छोटे व्यापारियों को टारगेट कर घटनाओं को अंजाम दिया. अब इसके बाद अपराधियों ने सिंहेश्वर बाजार के बड़े व्यवसायी को टारगेट करना शुरू कर दिया. शनिवार की रात दो अलग अलग जगहों पर एक साथ हुई चोरी की भीषण घटना से यह बात तो […]

सिंहेश्वर : जिले के सिंहेश्वर बाजार में अपराधियों ने पहले छोटे छोटे व्यापारियों को टारगेट कर घटनाओं को अंजाम दिया. अब इसके बाद अपराधियों ने सिंहेश्वर बाजार के बड़े व्यवसायी को टारगेट करना शुरू कर दिया. शनिवार की रात दो अलग अलग जगहों पर एक साथ हुई चोरी की भीषण घटना से यह बात तो साबित होती है

कि अपराधियों की नजर अब सिंहेश्वर के बड़े व्यवसायियों पर है. हालांकि शहर के अधिकांश बड़े व्यवसायी खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने घर के नीचे या आस-पास ही दुकान खोल रखे है. लेकिन इसके बावजूद शनिवार रात की घटना बता रही है कि वे महफूज नहीं है. चूकि संसाधन व सुविधा विहिन पुलिस की सुरक्षा के भरोसे व्यवसायी खुद को सुरक्षित महसुस नहीं कर सकते है. जिले में बढ रही लूट व चोरी की घटना के पीछे रही सही कसर पुलिस प्रशासन की लापरवाही पूरी कर रही है.

तगादा व बिक्री का था ढाई लाख रुपये : सिंहेश्वर मुख्य बाजार के पोस्ट ऑफिस रोड में स्थित मेसर्स सीमा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर हरेराम चौधरी ने बताया कि शनिवार की रात वह तगादा कर के करीब नौ बजे वापस दुकान पर लौटे. दुकान पर तगादा के अलावे दिन भर की बिक्री मिला कर ढाई लाख रूपया था, उसे मिला कर डायरी के साथ गल्ला में रख दिये. गल्ला में ढाई लाख के अलावे करीब बीस से पच्चीस हजार का खुदरा रूपया भी था. इसके बाद दुकान के पीछे ही स्थित घर चल गये. रविवार की सुबह जब दुकान खोलने आये तो देखा की दुकान का मेन गेट पर लगा हुआ ताला टूटा हुआ है. वहीं काउंटर के सामने तगादा वाली डायरी निचे गिरी हुई है. फिर उन्होनें दुकान के अगले हिस्से में आकर देखा तो उन्होने देखा कि दुकान का अगला गेट भी टुटा हुआ है. तब उन्होंने रूपये की छानबीन की तो उन्होंने देखा कि काउंटर में रखा हुआ तगादा व बिक्री के अलावे सारा पैसा गायब है. उन्होंने तत्काल चोरी की सुचना स्थानीय थानें को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें