मधेपुरा : सिंहेश्वर प्रखंड प्रमुख के पद पर चंद्रकला देवी ने एक मत से विजय हासिल किया. वहीं सिंहेश्वर के उप प्रमुख का फैसला कृष्ण कुमार यादव के पक्ष में लॉटरी से हुआ. डीआरडीए स्थित झल्लू बाबू सभागार में हुई चुनाव में प्रमुख पद के लिए कड़े मुकाबले में चंद्रकला देवी एक मतों से विजयी रही.
Advertisement
चंद्रकला बनीं प्रमुख, उप प्रमुख बने कृष्ण कुमार
मधेपुरा : सिंहेश्वर प्रखंड प्रमुख के पद पर चंद्रकला देवी ने एक मत से विजय हासिल किया. वहीं सिंहेश्वर के उप प्रमुख का फैसला कृष्ण कुमार यादव के पक्ष में लॉटरी से हुआ. डीआरडीए स्थित झल्लू बाबू सभागार में हुई चुनाव में प्रमुख पद के लिए कड़े मुकाबले में चंद्रकला देवी एक मतों से विजयी […]
प्रमुख पद के लिए चन्द्रकला देवी, मो इश्तियाक आलम एवं मुकेश यादव ने नामांकन किया था. इसके बाद हुए चुनाव में ¨सिंहेश्वर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित चन्द्रकला देवी को सात, इश्तियाक आलम को छह एवं मुकेश यादव को तीन मात्र मत मिला. प्रमुख चुनी गयी चन्द्रकला देवी राजद नेता जयप्रकाश यादव की पत्नी है। वहीं उप प्रमुख पद के लिए कृष्ण यादव एवं शंभु मंडल ने नामांकन किया. मतदान में दोनों ही प्रत्याशी को आठ-आठ मत मिला. इसके बाद एसडीओ संजय कुमार निराला ने लॉटरी का सहारा लिया. जिसमें किस्मत ने कृष्ण यादव का साथ दिया और ये उप प्रमुख निर्वाचित घोषित किए गये कृष्ण यादव लालपुर सरोपट्टी पंचायत समिति सदस्य चुने गये हैं.
प्रखंड प्रमुख का किया स्वागत
बिहारीगंज. बिहारीगंज प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह सोमवार को प्रखंड परिसर में जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के मन्नू ठाकुर के द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया. इनके साथ ही साथ समिति संजीव साह पूर्व मुखिया रतनचंद दास, शालिग्राम सिंह, अजय कुमार, कुलकुल सिंह, रंधीर मेहता, कपिल कुमार उर्फ टून्ना, मो कुद्दुश आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement