करोड़ों रुपये के चावल हेरा-फेरी का मामला
Advertisement
पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज
करोड़ों रुपये के चावल हेरा-फेरी का मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत अरार ओपी क्षेत्र में अवस्थित मां दुर्गा राइस मिल के प्रोपराइटर सह रेशना पैक्स अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद यादव के विरुद्ध थाना में अपराधी षड्यंत्र एवं राज्य खाद्य निगम / राज्य सरकार की संपत्ति गबन करने का मामला दर्ज किया गया. ग्वालपाड़ा : इस बाबत जिला […]
थाना क्षेत्र अंतर्गत अरार ओपी क्षेत्र में अवस्थित मां दुर्गा राइस मिल के प्रोपराइटर सह रेशना पैक्स अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद यादव के विरुद्ध थाना में अपराधी षड्यंत्र एवं राज्य खाद्य निगम / राज्य सरकार की संपत्ति गबन करने का मामला दर्ज किया गया.
ग्वालपाड़ा : इस बाबत जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम मधेपुरा नौशाद अहमद खां ने अपने पत्रांक 195 दिनांक 16.516 के माध्यम से थाना में आवेदन दर्ज करते हुए कहा है कि
मेसर्स मां दुर्गा राइस मिल अरार के प्रोपराइटर रवींद्र प्रशाद यादव ने धान अधिप्राप्ति वर्ष 2012-13 में कुल 14161.05 क्विंटल धान प्राप्त किया. जिसका 67% सीएमआर 9488.31 क्विंटल होता है. भारत सरकार द्वारा निर्धारित अवधि में मात्र 3510. 00 क्विंटल सीएमआर ही जमा किया गया.
बचे हुए 5978-31 क्विंटल सीएमआर जमा नहीं किया गया. जिला प्रबंधक द्वारा राइस मिल के निरीक्षण में मिल में चावल या धान उपलब्ध पाया गया. खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन कर 5078.31 क्विंटल सीएमआर चावल गबन करने का आरोप लगाया गया है. जिसका कीमत एक करोड़ उनतालीस लाख 46 हजार तीन सौ नवासी रुपया होता है. इसमें तीन लाख रुपया प्रोपराइटर के द्वारा जमा भी किया गया.
जबकि शेष राशि जमा नहीं किये जाने को जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम मधेपुरा नौशाद अहमद खां ने अपराधी षडयंत्र एवं साजिश के तहत राज्य खाद्य निगम /राज्य सरकार की संपति के गबन का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज किया. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement