मोरसंडा गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग के छठे अधिवेशन की हुई शुरूआत
Advertisement
माता-पिता से अच्छा संस्कार और कहीं नहीं मिलता
मोरसंडा गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग के छठे अधिवेशन की हुई शुरूआत चौसा : प्रखंड स्थित मोरसंडा गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का छठा वार्षिक अधिवेशन शनिवार से प्रारंभ हुआ. सत्संग की तैयारी जोर-शोर से की गयी है ताकि सत्संग में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही […]
चौसा : प्रखंड स्थित मोरसंडा गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का छठा वार्षिक अधिवेशन शनिवार से प्रारंभ हुआ. सत्संग की तैयारी जोर-शोर से की गयी है ताकि सत्संग में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही सत्संग स्थल पर भजन,प्रवचन के अलावे विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है.
अधिवेशन के पहले दिन भागलपुर जिले के कुप्पाघाट से आये बाबा भागीरथ जी महाराज ने कहा कि भारत संतों का देश है. यहां की धरती राम और रहीम की बनाई हुई है. इसिलिए यहां हर धर्म के लोग रहते आये हैं. लेकिन समय के साथ इसका इस्तेमाल राजनीति के लिए हो रहा है.
उन्होंने कहा कि सभी संतों का एक ही सार है कि सभी लोग मिलजुल कर रहे क्योंकि सब एक ही मां के संतान हैं. भागीरथ बाबा ने कहा कि आज का समय विकराल है इससे जो बचकर निकल गया वहीं महान है. परिवर्तन के इस दौर में भाई-भाई का दुश्मन बन बैठा है. लोगों को अपने बारे में पता नहीं है फिर भी दूसरों में कमियां निकाली जा रही है. आदमी पहले अपने खामियां को दूर कर भगवान के शरण में जाएं तभी लोगों को परिवर्तन के रास्ते पर ले कर चले तभी भारत विश्व कल्याण कर सकेगा. उन्होंने कहा कि धुमिल हो रहे आचरण को सजग रहकर बाहर निकालें अन्यथा विनाश निश्चित है.
भागीरथ जी महाराज ने कहा कि जानकार ये कहते नहीं थकते कि चाहे कोई भी युग हो हमेशा सत्य की विजय हुई है. बाबा ने कहा कि सत्य वो रास्ता है जिसके बताये मार्ग पर वाल्मिकी जैसे लोग भी श्रीराम के शरण में चले गये और रामायण जैसे ग्रंथ को लिख दिया. उन्होंने लोगों से सत्य के मार्ग पर चलने के लिए रामायण, महाभरत जैसे ग्रंथों का अनुशरण करने को कहा. मात-पिता बच्चों को जो संस्कार देते हैं. सत्संग के पहले दिन नरेशानंद बाबा,
अररिया से आये स्वामी साधुशाला बाबा, भिट्ठा से आये स्वामी महादेव बाबा, स्वामी राज कुंवर, ज्ञानी बाबा, परषुराम बाबा ने भी श्रद्धालुओं को सत्यकर्म कर आगे बढ़ने को कहा. बच्चे उसी का अनुशरण कर आगे की ओर बढ़े चले जाते हैं. कार्यक्रम का मंच संचालन उमेश प्रसाद निरज ने किया. इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष विनोद भगत, मंत्री नंदन मुनी, गौरी शंकर भगत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement