शनिवार की सुबह अचानक आयी चक्रवर्ती तूफान के साथ जबरदस्त ओलावृष्टि व बारिश से प्रखंड क्षेत्र में कहीं खुशी, तो कहीं गम का माहौल छाया हुआ है.
Advertisement
वज्रपात से महिला की मौत
शनिवार की सुबह अचानक आयी चक्रवर्ती तूफान के साथ जबरदस्त ओलावृष्टि व बारिश से प्रखंड क्षेत्र में कहीं खुशी, तो कहीं गम का माहौल छाया हुआ है. मधेपुरा : शनिवार की सुबह आठ बजे के करीब तेज आंधी के साथ हुई बरसात में सड़कें जलमग्न हो गयी और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. […]
मधेपुरा : शनिवार की सुबह आठ बजे के करीब तेज आंधी के साथ हुई बरसात में सड़कें जलमग्न हो गयी और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं ओलावृष्टि होने से आम व लीची की फसल पर असर पड़ा है. इस दौरान हुए ठनके से 22 वर्षीय पिंकी देवी की मौत हो गयी. ओलावृष्टि से किसानों के खेत में लगे मक्के की फसल पर भी असर पड़ा है.
उदाकिशुनगंज प्रतिनिधि के अनुसार, शनिवार की सुबह अचानक आयी चक्रवर्ती तूफान के साथ जबरदस्त ओलावृष्टि व बारिश से प्रखंड क्षेत्र में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल छाया हुआ है. इस दौरान ठनका गिरने से मंजौरा पंचायत के कुमारपुर निवासी विकास मेहता की पत्नी पिंकी देवी की मौत हो गयी.
मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. बारिश के वक्त महिला खेत में घास काट रही थी. वहीं आंधी व ओलावृष्टि की वजह से मौसमी फल आम व लीची पर बुरा प्रभाव पड़ा है. आम व लीची छोटे फल झड़ने की जानकारी प्राप्त हुई है. बारिश होने से किसान के चेहरे पर एक बार फिर रौनक देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर लगभग दस मिनट तक हुई मुसलाधार बारिश से प्रखंड क्षेत्र की लगभग सभी सड़कें जलमग्न हो गई है .जिसपर पैदल चलने के अलावे वाहन से चलना भी कई चुनौतियों से कम नहीं है.
सिंहेश्वर प्रतिनिधि के अुनसार, प्रखंड सिथत मुख्य बाजार में कई जगह नाले की सफाई व नाले के निकासी नहीं होने के कारण कई जगहों पर पानी जमा हो गया. प्रखंड के मंदिर रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी जमा हो जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि शनिवार को हुई बारिश से किसानों को फायदा तो हुआ है. लेकिन बाजार की स्थिति नरकीय हो गयी है. इसका सबसे बड़ा कारण बाजार में बने नाले का जाम हो जाना और कई जगह पानी का निकासी नहीं होना है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव के इस मौसम में भी नाला की समस्या को लकर कोई प्रतिनिधि चुनाव मैदान में नहीं है. जिसके कारण नाले की समस्या जटिल होती जा रही है़ यदि यही हाल रहा तो बाबा नगरी पूरी तरह कीचड़मय हो जाएगी़
ग्वालपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, शनिवार की सुबह हुई बारिश से जहां किसानों मे खुशी देखी जा रही है.
वहीं एनएच 106 पर ग्वालपाड़ा से उदाकिशुनगंज जाने आने वाली सड़क पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है. तेज हवा के साथ हुई बारिश से दलहन फसल होने की संभावना बढ़ती नजर आ रही है. किसान बेदानंद ठाकुर, महाकांत झा, शंभु सिंह, बूदूर सिंह, महेंद्र पासवान आदि बताते हैं कि समय-समय पर बारिश होते रही तो दलहन फसल की पैदावार में वृद्धि हो सकती है. वहीं एनएच 106 के दोनों किनारे बने छोटे -छोटे गड्डे में बारिश का पानी जमा हो जाने से स्थिति बदतर हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement