28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद के भाई के घर लाखों की चोरी

मुरलीगंज : मुरलीगंज के भुवनेश्वरी मुरहो उच्च विद्यालय परिसर स्थित रविंद्र कुमार यादव के आवास में गुरुवार की रात चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. इस मामले में सूचना मिलने पर थाना से एएसआइ उपेन्द्र शर्मा ने स्थल जांच कर चोरों का पता लगाने के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है. रविंद्र […]

मुरलीगंज : मुरलीगंज के भुवनेश्वरी मुरहो उच्च विद्यालय परिसर स्थित रविंद्र कुमार यादव के आवास में गुरुवार की रात चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. इस मामले में सूचना मिलने पर थाना से एएसआइ उपेन्द्र शर्मा ने स्थल जांच कर चोरों का पता लगाने के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है.

रविंद्र कुमार यादव अंबिका उपेंद्र महाविद्याल के प्राचार्य हैं और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के भाई भी हैं. वह 15 दिन पहले कुमारखंड प्रखंड के खुर्दा गांव में अपने घर मतदान के लिए गये थे. इसके बाद कुछ दिनों से परिवार के सभी सदस्य खुर्दा में ही रह रहे थे.

घर में चोरी की सूचना मिलने पर परिवार के सभी सदस्य मुरलीगंज आवास पर पहुंचे. घर के सभी दरवाजे खुला हुआ देख कर श्री यादव स्पब्ध रह गये. चोर ने मौके का फायदा उठाकर घर से अधिकतर सामान ले कर चंपत हो गये. रविन्द्र यादव ने बताया कि उनके घर से चोरों ने 75 हजार नगद, 60 हजार का एलइडी टीवी और करीब तीन लाख रूपया का आभूषण चोरी कर ली है. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि इस वार्ड में पुलिस की गश्ती नगण्य है. इसलिए पुलिस को चोरों का पता लगाने के साथ- साथ इस वार्ड में नियमित गश्ती की व्यवस्था करनी चाहिए.

चोर को रंगेहाथ पुलिस ने पकड़ा

मधेपुरा . जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नं-02 स्थित आनंद बिहार से पुलिस ने एक चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है़ कुछ दिन पूर्व शहर के वार्ड संख्या दो निवासी कौशल कुमार के यहां से गैस सिलेंडर की चोरी हो गयी थी़ इसकी सूचना उन्होंने सदर थाने को दी थी़

थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोर प्रभाकर कुमार को पुलिस ने सामान के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया़ चोरी किये गये सामान में पुलिस ने गैस सिलेंडर के अलावा एक पंखा, छोटा सिलेंडर, दीवार घड़ी सहित कई अन्य सामान बारामद किया है़ चोर थाना क्षेत्र के तुलसीबाड़ी का रहने वाला है और सुरेश यादव का पुत्र बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें