कुमारखंड : प्राखंड के टेंगराहा – सिकयाही पंचायत के वार्ड नंबर- 11 के मतदाताओं ने आरोप लगाया है कि निर्धारित समय से पूर्व मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद भी उनको एक प्रत्याशी के प्रभाव में स्थानीय पुलिस द्वारा मतदान करने से रोका गया. मतदाताओं का आरोप है कि बूथ संख्या-97 पर वे समय से पूर्व अपना वोट गिराने पहुंचे थे़
लेकिन उन्हें वोट गिराने नहीं दिया गया़ वोट नहीं गिराये देने से खफा मतदाताओं ने सोमवार की सुबह प्रखंड कार्यालय का घेराव कर बूथ संख्या- 97 पर हुये मतदान को रद्द करने तथा पुनर्मतदान करने की मांग करने लगे़ मतदाताओं का आरोप है कि मुखिया प्रत्याशी भरत साह अपने समर्थकों के साथ मिलकर स्थानीय प्रशासन की मदद से उन लोगों को मतदान करने से रोका गया़ मतदाताओं ने चुनाव पर्यवेक्षक मनोज कुमार झा,
सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मणिमाला कुमारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंदन कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा फर्जी मतदान कर सुबह लगभग आठ बजे मतपेटी को सील किया गया है जो असंवैधानिक है़ भतनी थानाध्यक्ष रणवीर राउत का कहना है कि असमाजिक तत्वों द्वारा बूथ संख्या 97 पर मतदान प्रभावित करने की सूचना मिली थी़ सूचना मिलने के बाद वे वहां पहुंचे थे़ उन्होंने कहा कि लोग बेवजह हंगामा कर रहे हैं मतदान के बाद मतपेटी को सील कर दिया गया था.