नहीं होगी निगेटिव मार्किंग
Advertisement
परीक्षा . फारबिसगंज कॉलेज में नियुक्ति के लिए हुई परीक्षा
नहीं होगी निगेटिव मार्किंग मधेपुरा : भूपेद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की नियुक्ति को लेकर मुख्यालय स्थित टीपी कॉलेज एवं पीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर रविवार को लिखित परीक्षा संपन्न हुई. प्रथम पाली में पीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर तृतीय वर्गीय पद के लिए परीक्षा आयोजित […]
मधेपुरा : भूपेद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की नियुक्ति को लेकर मुख्यालय स्थित टीपी कॉलेज एवं पीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर रविवार को लिखित परीक्षा संपन्न हुई. प्रथम पाली में पीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर तृतीय वर्गीय पद के लिए परीक्षा आयोजित की गयी. वहीं परीक्षा के दूसरे पाली में चतुर्थ वर्गीय पद के लिए टीपी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न हुई.
परीक्षा के दौरान टीपी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्राचार्य डा एचएलएस जौहरी, डा जवाहर पासवान, परीक्षा नियंत्रक डा राजीव रंजन, प्रो आरपी राजेश सहित अन्य शिक्षक बारीकी से परीक्षार्थियों की जांच करते दिखे. टीपी कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा में 833 परीक्षार्थी उपस्थित रहे वहीं 276 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.
पीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र प्राचार्य के अलावे परीक्षा नियंत्रक डा विजय कुमार चौकसी बरत रहे थे. मौके पर परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा में 563 परीक्षार्थी उपस्थित व 141 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. हालांकि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की ढेर सारी शिकायतें सुनी गयी. जिसमें परीक्षार्थियों ने कहा कि किसी भी एडमिट कार्ड पर विवि के अधिकृत पदाधिकारी का हस्ताक्षर अंकित नहीं था.
परीक्षार्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मी की बहाली में बीपीएससी परीक्षा से भी हार्ड प्रश्नों का हल मांगा गया था. इसके अलावे परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों में परीक्षा के पैटर्न को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह ने कहा कि माइनस मार्किंग नहीं होगी. उन्होंने बताया कि तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मी के 52 पदों के लिए विज्ञापन जारी आवेदन आमंत्रित किये गये थे. जिसमें तृतीय वर्गीय पदों के लिए 704 एवं चतुर्थ वर्गीय पदों के लिए 1109 परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड विवि के वेबसाइट पर जारी किया गया.
प्रश्नों के जवाब में कुलसचिव ने कहा कि बोर्ड के निर्देश के आलोक में प्रश्न पत्र तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि कर्मचारी नियुक्ति को लेकर परीक्षा की सारी जिम्मेवारी एक कंपनी को विधिवत रूप से सौपी गयी है. इससे पहले शनिवार की संध्या प्रतिकुलपति डा जय प्रकाश नारायण झा, कुलसचिव डा कुमारेश प्रसाद सिंह, कॉलेज इंस्पेक्टर डा अरूण कुमार मिश्रा दोनों परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान विवि के पदाधिकारियों ने कॉलेज प्रशासन के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर टीपी कॉलेज के प्राचार्य डा एचएलएस जौहरी, डा जवाहर पासवान, डा राजीव रंजन, डा हरि नारायण यादव सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement