मधेपुरा : मधेपुरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी पर जाति सूचक गाली-गलौज करने व भयाक्रांत करने का आरोप लगाते हुए उसी कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक ने जिले के आलाधिकारी को आवेदन दे कर आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगायी गयी है. अपने आवेदन में उच्च वर्गीय लिपिक दिलीप राम ने बीडीओ दिवाकर कुमार पर आरोप लगाया है कि सोमवार को बीडीओ के कार्यालय वेश्म में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित एइवाइस पर वार्तालाप के दौरान गाली-गलौज करने लगे.
Advertisement
बीडीओ पर जाति सूचक गाली देने का आरोप
मधेपुरा : मधेपुरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी पर जाति सूचक गाली-गलौज करने व भयाक्रांत करने का आरोप लगाते हुए उसी कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक ने जिले के आलाधिकारी को आवेदन दे कर आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगायी गयी है. अपने आवेदन में उच्च वर्गीय लिपिक दिलीप राम ने बीडीओ दिवाकर कुमार पर आरोप […]
बीडीओ ने उन पर जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए वर्तमान सांसद से लेकर पूर्व सांसद व स्थानीय विधायक व मंत्री को अपना रिश्तेदार बताते हुए कभी भी पिटवाने की धमकी दी. इसकी वजह से दहशत में रहने के कारण दिलीप राम ने कार्यालय में कार्य करने में अपनी दिक्कतों का भी हवाला दिया.
दिलीप राम ने इस आशय का आवेदन एडीएम अबरार अहमद कमर समेत अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ अध्यक्ष सह डीडीसी मिथिलेश कुमार को देते हुए अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का
अनुरोध किया.
‘मुझ पर लगाया गया आरोप निराधार है. विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण उक्त कर्मी को फटकार लगायी गयी थी. जिसे गलत रूप दे कर कर्मी द्वारा तूल दिया जा रहा है.’
दिवाकर कुमार, बीडीओ मधेपुरा
‘डीएम साहब मुख्यालय से बाहर हैं. उनके आने के बाद ही इस मामले में जांच होगी.’
अबरार अहमद कमर, अपर समाहर्ता, मधेपुरा
‘आवेदन मिला है. दोनो पक्षों से उनकी बात सुनने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी.’
मिथिलेश कुमार, अध्यक्ष, अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ सह डीडीसी, मधेपुरा
मधेपुरा प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित उच्च वर्गीय लिपिक ने लगाया धमकी देने का आरोप
बीडीओ ने कहा, कार्य में लापरवाही बरतने पर कर्मी को लगायी गयी थी फटकार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement