मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में नेहरू युवा केंद्र के स्वामी विवेकानंद युवा मंडल मदनपुर द्वारा युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास पर शनिवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसएनपीएम के प्राचार्य डा निरजन कुमार, जिला युवा समन्वयक अजय कुमार गुप्ता, डा हर्ष सिंदु और सलाहकार […]
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में नेहरू युवा केंद्र के स्वामी विवेकानंद युवा मंडल मदनपुर द्वारा युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास पर शनिवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसएनपीएम के प्राचार्य डा निरजन कुमार, जिला युवा समन्वयक अजय कुमार गुप्ता, डा हर्ष सिंदु और सलाहकार समिति के सदस्य राहुल यादव ने किया.
मौके पर प्राचार्य ने युवाओं से सामाजिक दायित्यों के निर्वहन में अपनी भागीदारी निभाने की बात कहीं. समन्वयक ने सदस्यों को संगठित होकर सामुदायिक विकास पर बल देने को कहा. आप सभी जो प्रशिक्षण प्राप्त किये है उन्हें अन्य युवाओं के बीच रखें.
साथ ही केंद्र की गतिविधियों के बारे में बताएं. कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि युवाओं को स्वच्छ और स्वस्थ्य भारत की कल्पना करनी चाहिए. वहीं भ्रूण हत्या को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें. समारोह का संचालन राजेश कुमार एवं धनवाद ज्ञापन सुधांशु कुमार ने किया. मौके पर अमित कुमार, संजय कुमार, मूलचंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, खुशबु कुमारी, नंदनी कुमारी, शबनम कुमारी आदि मौजूद थी