मधेपुरा : साक्षर भारत मिशन अंतर्गत जिला लोक शिक्षा समिति मधेपुरा द्वारा बीस मार्च को जिले के 170 पंचायतों में बुनियादी साक्षरता के लिए महापरीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस महापरीक्षा में पंचायत लोक शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित स्वयं सेवकों के केंद्र में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरूष महिला भाग […]
मधेपुरा : साक्षर भारत मिशन अंतर्गत जिला लोक शिक्षा समिति मधेपुरा द्वारा बीस मार्च को जिले के 170 पंचायतों में बुनियादी साक्षरता के लिए महापरीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस महापरीक्षा में पंचायत लोक शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित स्वयं सेवकों के केंद्र में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरूष महिला भाग लेंगे.
परीक्षा में वैसे भी इच्छुक शिशिक्षु भाग ले सकते है.
जो पूर्व में साक्षर हुए थे लेकिन उन्हें शिक्षा विभाग का किसी प्रकार का प्रमाणपत्र नहीं है. जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह सचिव जानेश्वर शर्मा ने बताया कि महापरीक्षा के सफल संचालन हेतु आकड़ा संग्रह निदेशालय को समय समय पर रिपोर्ट भेजने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
जिसमें आइटी समन्वयक सुमित कुमार सोनू, चंद्रदेव रजक, वंशीधर मस्तान आदि रहेंगे. जिले में परीक्षा अनुश्रवण एवं निगरानी हेतु शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं साक्षरता कर्मी अलग – अलग प्रखंडों में जाकर भ्रमण करेंगे. मुख्य कार्यक्रम समन्वयक अनुमंडल तथा कार्यक्रम समन्वयक मुरलीधर उदाकिशुनगंज अनुमंडल का अनुश्रवण करेंगे. परीक्षा का अवधी तीन घंटे का होगा. जिसका संचालन दस बजे पूर्वाहन पांच बले अपराहन तक होगा. जिले के सभी पंचायतों के लिए विभाग से 87 हजार दो सौ दस का लक्ष्य दिया गया था. जिसके विरूद्ध
जिले में कुल 81 हजार छह सौ शिशिक्षु नामांकित है. जो परीक्षा में शामिल होंगे.