पंचायत चुनाव : अंतिम दिन 403 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन प्रखंड परिसर में भारी संख्या में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं पंच के लिए प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामाकन किया.
मधेपुरा : सदर प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को अंतिम दिन जिला परिषद सदस्य के लिए 25 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. जिनमें परिषद क्षेत्र संख्या पांच से अहिल्या देवी, शांति देवी, राबिया खातून, शशिभूषण सिंह, रविशंकर, श्याम महतो, अनिता देवी, मंजू देवी, विमला देवी, शेल देवी, आनंद कुमार, अरविंद कुमार, गणेश साह, पवन कुमार, परिषद क्षेत्र संख्या छह से नरेशन पासवान, दिनेश कुमार पासवान ललिता देवी, प्रकाश कुमार भारती, अजय कुमार, मनोज कुमार कुंदन कुमार, शंभु ऋषिदेव, कैलाश ऋषिदेव, संजय कुमार ने नामांकन परचा दाखिल किया.
वहीं पंचायत चुनाव को लेकर मधेपुरा प्रखंड के 17 पंचायतों में मुखिया, ग्राम पंचायत के सदस्य, सरपंच एवं पंच, वार्ड सदस्य के लिए कुल 378 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. जिसमें मुखिया के पद के लिए 47, समिति के लिए 44, सरपंच के लिए 28, वार्ड सदस्य के लिए 149, पंच के लिए 110 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. सदर प्रखंड के बालम गढिया पंचायत से मुखिया पद के लिए अनिल अनल ने नामांकन परचा दाखिल किया.
आलमनगर प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन प्रखंड परिसर में भारी संख्या में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं पंच के लिए प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामाकन किया. वहीं मुखिया के लिए 52 लोगों ने परचा दाखिल किया.
सरपंच के लिए 16 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया, पंचायत समिति पद के लिए 22 प्रत्याशियों परचा दाखिल किया. वहीं वार्ड सदस्य के लिए 90 व पंच के लिए 93 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. वहीं अंतिम दिन के नामांकन में कुल 273 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया.
ग्वलपाड़ा प्रतिनिधि अनुसार पंचायत चुनाव का समय करीब आने से प्रखंड में सरगर्मी तेज होने लगी है. वैसे अरक्षण के चपेट में आने से कुछ वर्तमान जनप्रतिनिधि एवं कुछ नये चेहरे जगह एवं पद परिवर्तन का मन बना रहे है. रेशना पंचायत के वर्तमान मुखिया फगुनी रंजक पंचायत में मुखिया पद अतीपिछड़ा हो जाने से अपने पद का परिवर्तन कर जिला परिषद से लड़ने का मन बना रहे है.
वहीं शाहपुर पंचायत में मुखिया पद सामान्य महिला हो जाने से वर्तमान मुखिया मिथिलेश कुमारकी पत्नी रूपम देवी मुखिया पद की उम्मीदवारी के लिये अपने नामों की घोषणा कर लोगों से मिलना जुलना भी प्रारंभ कर दिया है. वैसे वर्तमान उपपर्मुख राम विलास मेहता भी शाहपुर पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव लड़ने की तेयारी में जुट कर लोगों के समक्ष आने लगे है. ग्वालपाड़ा पंचायत से जहां बीते चुनाव में मुखिया पद के लिये 30 प्रत्याशी समर में कूड़े थे. वहीं इस चुनाव में संख्या कम नज़र आ रही है. लोगों की नज़र एक अप्रैल से कटने वाली एनआर पर टीकी हुई है.
शंकरपुर प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड क्षेत्र के कुल नौ पंचायतों में होने वाले पंचायत आम चुनाव के छठे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में बिते 16 मार्च से ही एनआर (नाजिर रसीद) काटने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.
इस बाबत प्रखंड के नाजीर इंद्र भूषण कुमार ने बताया कि शुक्रवार तक प्रखंड के सभी नवों पंचायत से विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ने वाले चार सौ प्रत्याशियों के द्वारा अबतक एनआर रसीद कटाया गया है. मालुम हो कि कुल नौ पंचायत में 285 पद हेतु चुनाव होना है. जबकि नामांकन कार्ड 26 मार्च से दो अप्रैल तक होना है.
जिसमें एनआर काटने के तीसरे दिन तक में कुल चार सौ अभ्यर्थियों के द्वारा एनआर रसिद कटाया गया है. जिसमें मुखिया सरपंच, समिति के लिए 130 और वार्ड सदस्य और पंच के लिए 270 व्यक्तियों ने एनआर रसिद कटा चुके हैं.