पुरैनी : थाना परिसर में थानाध्यक्ष एकरार अहमद खान की अध्यक्षता में आयोजित होली व शराब बंदी को लेकर शांति समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिया गया. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व उपस्थितजनों नें शांति पूर्वक होली मनाने व प्रखंड में शराब बंदी को सफल बनाने के लिए प्रशासन को हरसंभव सहायता करने का वायदा किया.
Advertisement
होली में डीजे पर रहेगी पाबंदी
पुरैनी : थाना परिसर में थानाध्यक्ष एकरार अहमद खान की अध्यक्षता में आयोजित होली व शराब बंदी को लेकर शांति समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिया गया. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व उपस्थितजनों नें शांति पूर्वक होली मनाने व प्रखंड में शराब बंदी को सफल बनाने के लिए प्रशासन को हरसंभव […]
शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से होली के दिन डीजे बजाने पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने का निर्णय लेने के अलावे समाज कल्याण चौक व सहनी चौक पर होली के दिन पुलिस बल की तैनाती का निर्णय लिया गया. साथ ही होली के दौरान पूर्णरूपेण शराब की बिक्री बंद करने का भी प्रस्ताव लिया गया. वहीं थानाध्यक्ष ने यह भी बताया िक सरकारी व विभागीय निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र में हर हालत में शराब की बिक्री पर रोक लगायी जाएगी. साथ ही यहां निर्माण होने वाले अवैध महुआ शराब के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाया जायेगा.
उन्होंने यह भी कहा की शराबबंदी के पश्चात अगर पुलिस कर्मी भी शराब पिये पकड़े गये तो मेडिकल कराने के पश्चात उस पर भी कारवाई की जायेगी. बैठक में प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह, मुखिया मो मोबिन व चंदेश्वरी राम, आलोक राज, संजय सहनी, रफीक आलम, पवन केडिया, लड्डु सिंह, शंभुनाथ आचार्य, विजय मेहता, मो गुलजार, प्रकाश चंद्र यादव, देव नारायण यादव, मो सबुद हुसैन, ओमप्रकाश शर्मा, एएसआई जयनारायण राव व अजय कुमार सहित सभी पुलिस मित्र एवं चौकीदार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement