27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात वर्षों से गूंज रहा विस्थापन का मुद्दा

मधेपुरा. शहर को अतिक्रमण मुक्त कर जाम की समस्या के सामाधान के लिए फुटफाथ पर लगने वाले बाजार को समुचित जगह उपलब्ध करवाने की दिशा में करीब सात वर्षों से जिला प्रशासन और नगर परिषद जुटा हुआ है. लेकिन कमजोर इच्छा शक्ति के कारण आज तक इस दिशा में सार्थक पहल नहीं हो सका. हालांकि […]

मधेपुरा. शहर को अतिक्रमण मुक्त कर जाम की समस्या के सामाधान के लिए फुटफाथ पर लगने वाले बाजार को समुचित जगह उपलब्ध करवाने की दिशा में करीब सात वर्षों से जिला प्रशासन और नगर परिषद जुटा हुआ है. लेकिन कमजोर इच्छा शक्ति के कारण आज तक इस दिशा में सार्थक पहल नहीं हो सका. हालांकि इन सात वर्षों के दौरान इस मुद्दे पर अनगिनत बैठक संपन्न हो चुकी है. अतिक्रमण कारियों एवं खास कर सब्जी विक्रेताओं को मुख्य पथ से हटा कर जिला परिषद के गांधी पार्क में विस स्थापित करने की रूप रेखा वर्षों पूर्व तैयार की गयी थी. लेकिन आज तक इस समस्या मजबूत निदान नहीं किया जा सका है. जिसके कारण मधेपुरा वासी परेशान है.
बीपी मंडल चौक पर स्थायी हुई समस्या
बीपी मंडल चौक पर सोमवार को जाम की स्थिति भयावह थी. एनएच 106 पर राजपुर चौक से लेकर बस स्टैंड तक बड़ी गाड़ियों की कतार लगी हुई थी. वहीं गुमटी पुल के जाम रहने के कारण बीपी मंडल चौक समाहरणालय गेट, व्यवहार न्यायालय गेट तक वाहनों की कतार लगी हुई थी.
असमान्य रूप से लगे इस महाजाम के कारण पैदल राहगीर भी हलकान थे. करीब तीन घंटे तक रहे महाजाम में लोगों की परेशानी बढी हुई थी. बीपी मंडल चौक पर फंसे वाहन चालक और पैदल राहगीर बार – बार प्रशासन को कोस रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें