पड़ सकते हैं बीमार, बदलते मौसम से रहें सावधान!
Advertisement
स्वास्थ्य. एलर्जी व दमा के मरीजों के लिए खतरनाक है यह मौसम
पड़ सकते हैं बीमार, बदलते मौसम से रहें सावधान! मौसम बदल गया है और पछिया हवा चलने लगी है. धूप के कारण लोगों ने तन से गर्म कपड़े हटा दिये हैं और पछिया हवा ने मौसम का तेवर बदलना शुरू कर दिया है. बदलते मौसम ने फगुआ बयार की रौनक ला दी है और अब […]
मौसम बदल गया है और पछिया हवा चलने लगी है. धूप के कारण लोगों ने तन से गर्म कपड़े हटा दिये हैं और पछिया हवा ने मौसम का तेवर बदलना शुरू कर दिया है. बदलते मौसम ने फगुआ बयार की रौनक ला दी है और अब तो लोगों को फागुन का अहसास भी होने लगा है. पछिया हवा के साथ उड़ती धूल अब लोगों को जहां सताने लगी हैं
वहीं दूसरी ओर फागुन के रंग में लोग सराबोर होने लगे हैं. खेतों में लहलहाती सरसों की बालियां, आम के मंजरों की मदमस्त करती खुशबू और पछिया हवा के साथ वासंतिक अनुभूति परवान चढ़ने लगी है. लेकिन इस बदलते मौसम में लापरवाही बरतने का खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है, बच्चों के साथ बड़े भी बीमार पड़ रहे हैं.
मधेपुरा : कोसी वासियों को अब शीतलहर की ठंडी हवा से छुटकारा मिली है. पछिया हवा का चलना भी शुरू हो गया है. दिन में तो गर्मी की आहट से लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी है. खिली धूप देख कर लोगों ने तन से गर्म कपड़े हटा दिये हैं. पछिया हवा ने मौसम का तेवर बदलना शुरू कर दिया है. लेकिन सावधान ! इस बदलते मौसम में आप बीमार भी पड़ सकते हैं. भले ही दिन में पूरा शरीर पसीने से भींग जाये लेकिन रात को ठंड बरकरार है. ऐसे में अगर शरीर में दर्द हो और हल्की बुखार आ जाये तो समझ जायें कि आप बदलते मौसम की चपेट में आ चुके हैं. वहीं एलर्जी और दमा के मरीजों के लिए तो दुर्दिन शुरू हो गये हैं.
कपड़े सावधानी से पहनें
लोगों ने अब धीरे धीरे गर्म कपड़े उतारने शुरू कर दिये हैं. अब तक दिन में ठंड लगा करती थी लेकिन विगत एक पखवारे से दोपहर में धूप काटने के लिए दौड़ता है. ऐसे में लोग दिन में तो कम कपड़े पहनते हैं लेकिन दोपहर के बाद कम होते तापमान को नजरअंदाज कर देते हैं. शाम में कम कपड़े पहन कर मोटरसाइकिल से यात्रा करना और खतरनाक हो सकता है. ठंड का प्रकोप होने के कारण बदन दर्द और बुखार आ सकता है. ऐसे में सावधानी रखने की जरूरत है.
ठंडे पानी से करें परहेज
गर्मी बढ़ने के साथ ही प्यास ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. प्यास जल्दी जल्दी लगने लगी है. कई लोग तो बेफिक्र हो कर ठंडे पानी को गटक रहे हैं. लेकिन यह खतरनाक हो सकता है. गले का संक्रमण और खांसी की समस्या उन्हें परेशान कर सकती है. इसलिए पानी खूब पियें लेकिन नार्मल हो तो अच्छा रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement