कुमारखंड : प्रखंड में तीन दिनों तक चलने वाले संवीक्षा का कार्य शुक्रवार को दूसरे दिन भी निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में चारों सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जारी है. इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंदन कुमार ने मुखिया व सरपंच पद के अभ्यर्थी का संवीक्षा किया.
साथ ही पंचायत समिति पद के अभ्यर्थी की संवीक्षा का कार्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवलकिशोर सिंह, वार्ड सदस्य का संवीक्षा बीएओ तरूण मिश्रा तथा वार्ड पंच का संवीक्षा बीसीओ अमीत साहा के द्वारा किया जा रहा था. इस मौके पर बैद्यनाथ, सचीन्द्र, प्रवेष झा, भीममालाकार, संजीव सुमन, राजकिषोर यादव, निरंजन कुमार, अमरेष कुमार अलबेला, संजय कुमार, अनील कुमार, भूपनाथ ठाकुर, विजय मिश्र प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.
शांतिपूर्ण कटवाया जा रहा है एनआर
बिहारीगंज . आठवे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रखंड परिसर में संभावित प्रत्याशियों का एनआर कटवाया जा रहा है. एनआर काटने के लिए दो काउंटर बनाये गये है. जिसमें कांउटर नंबर एक पर सरपंच, पंच एवं वार्ड सदस्य का एनआर कटवाया जा रहा है. वहीं काउंटर नंबर एक पर निजिर प्रकाश कुमार के द्वारा मुखिया एवं समिति का एनआर कटवाया जा रहा है. बताते चले कि प्रखंड में मुखिया के लिए 12 पद, सरपंच के लिए 12 पद, समिति के लिए 17, जिला परिषद के लिए दो, वार्ड सदस्य के लिए 162, पंच के लिए 162 प्रत्याशी का एनआर कटना है.
शुक्रवार तक मुखिया के लिए 13, समिति के लिए आठ, सरपंच के लिए 06 एनआर कटवाया गया है. इस बाबत बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में एनआर कटवाया जा रहा है.
उमीदवारों में ऊहापोह की स्थिति
शंकरपुर . पंचायत आम चुनाव 2016 की अधिसूचना जारी होते ही प्रखंड क्षेत्र में अपनी-अपनी उम्मीदवारी को लेकर उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जबकि कई दिग्गजों को चुनाव रोस्टर के अनुसार प्रतिनिधि के पद के आरंक्षण कोटि में फेर बदल होने के कारण कई दिग्गजों को अपने – अपने पंचायत से चुनाव से बंचित होना पर गया है. ज्ञात हो कि बेहरारी सामान्य पुरूष, जिरवा मधैली सामान्य महिला, सोनवर्षा हरिजन महिला,
और रायभीड़ अत्यंत पिछड़ा पुरूष था जो बदल कर ग्राम पंचायत बेहरारी सामान्य महिला, जिरवा मधैली अत्यंत पिछड़ा, सोनवर्षा सामान्य, रायभीड़ हरिजन सिट हो जाने के कारण वर्तमान मुखिया बेहरारी पंचायत, जीरवा मधैली पंचायत को अपने पंचायत से चुनाव लड़ने से बंचित होना पर रहा है. जिस कारण इन लोगों में काफी मायूसी देखी जा रही है. वहीं पंचायतों में नये – नये चेहरे चुनाव लड़ने के लिए चुनाव अखारे में उतर कर मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है.