28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा की जयघोष से गूंजा सिंहेश्वर

महाशिवरात्री . प्रसिद्ध सिंहेश्वर मेला का धूमधाम से हुआ शुभारंभ बाबा सिंहेश्वरनाथ की जय… बाबा सिंहेश्वर नाथ की जय …! मधेपुरा के डीएम सह मेला समिति के अध्यक्ष मो सोहैल ने उद‍्घाटन मंच पर चढ़ते ही जैसे ही जयघोष किया, वैसे ही चारो ओर जय.. जय की ध्वनि सुनायी देने लगी. आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण […]

महाशिवरात्री . प्रसिद्ध सिंहेश्वर मेला का धूमधाम से हुआ शुभारंभ

बाबा सिंहेश्वरनाथ की जय… बाबा सिंहेश्वर नाथ की जय …! मधेपुरा के डीएम सह मेला समिति के अध्यक्ष मो सोहैल ने उद‍्घाटन मंच पर चढ़ते ही जैसे ही जयघोष किया, वैसे ही चारो ओर जय.. जय की ध्वनि सुनायी देने लगी. आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण करते हुए डीएम ने कहा कि अगले वर्ष मेला को राजकीय दर्जा दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे.

सिंहेश्वर : मधेपुरा के डीएम सह मेला समिति के अध्यक्ष मो सोहैल ने कहा कि बाबा सिंहेश्वरनाथ के पौराणिक महत्व को अब तक देश के पटल पर नहीं रखा जा सका है. उन्होंने इसके बारे में अध्ययन किया है. वह पूरा प्रयास करेंगे कि सिंहेश्वर की ख्याति इस तरह फैले कि देश के अन्य राज्यों से लोग यहां पहंचें. सिंहेश्वर की बेबसाइट तैयार कर ली गयी है.

मंगलवार को सिंहेश्वर महोत्सव के दौरान इसका लोकार्पण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बाबा की कृपा से इस क्षेत्र में हमेशा सुख, शांति और समृद्धि; विकास, भाईचारा और सांप्रदायिक सद्भाव के जरिये यहां बनी रहे. यहां की हर कन्या मां पार्वती की तरह और हर पाहुन भगवान शिव की तरह हों, यही कामना करते हैं. धन्यवाद ज्ञापन न्यास समिति के सचिव सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला ने किया.

इस दौरान डीडीसी मिथिलेश कुमार, सिविल सर्जन डा गदाधर पांडेय, न्यास समिति के सदस्य मनीष सर्राफ, डीआइओ सुनील कुमार, मेला दंडाधिकारी अरूण कुमार झा, डीसीएलआर उदाकिशुनगंज विनय कुमार सिंह, मधेपुरा डीसीएलआर रवि शंकर शर्मा, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, डीइओ बद्री नारायण मंडल, बीडीओ अजीत कुमार, सीओ जयजयराम यादव, थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी, बीइओ यदुवंश कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन जयकृष्ण यादव ने किया. जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा और छात्र ध्यान तृप्ति, अंशु एवं निखिल ने संगीत शिक्षक डा रविरंजन के निर्देशन में स्वागत गान गाया. वहीं स्काउट गाइड पूजा कुमार एवं मोनिका कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया.

चोरों ने •भी खूब हाथ साफ किया : महाशिवरात्रि के महापर्व के अवसर पर सिंहेश्वर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की •भीड़ के बीच चोरों की भी खूब चांदी रही. चोरों ने कई महिलाओं के चेन पर हाथ साफ कर दिया. गिद्धा के अभिषेक कुमार उन्होंने बताया कि उनका मोबाइल चोरों ने गायब कर दिया. कई महिलाओं ने चेन छीनने की शिकायत की. नाम न बताने की शर्त पर एक महिला ने कहा कि उनका लाखों की मूल्य का चेन गायब हो गया है.

बाबा को अर्पित करेंगे 55 फीट का कांवर

मधेपुरा. सदर प्रखंड के सुखासन ग्राम वासियों द्वारा मंगलवार को बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में 55 फीट का कांवर अर्पित किया जायेगा. सुखासन चकला कांवरिया संघ द्वारा तैयार किये गये 55 फीट का लंबा कांवर आगवानी घाट से गंगा जल भर कर सरदार बम माखो सिंह के आगवाई में मंगलवार की सुबह जिला मुख्यालय होते हुए सिंहेश्वर स्थान के लिए प्रस्थान करेगा. इस बात की जानकारी भाजपा के प्रवक्ता दिलीप कुमार सिंह ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें