Advertisement
वसूली के विरुद्ध चालकों का चक्का जाम
ऑटो रिक्शा . दर्द भी है और दवा भी, हाइकोर्ट के आदेश की हो रही अवहेलना उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बिहार स्टेट ऑटो रिक्शा चालक संघ के सैकड़ों सदस्यों ने ऑटो का परिचालन बाधित किया. जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालय में सदस्यों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया. इस […]
ऑटो रिक्शा . दर्द भी है और दवा भी, हाइकोर्ट के आदेश की हो रही अवहेलना
उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बिहार स्टेट ऑटो रिक्शा चालक संघ के सैकड़ों सदस्यों ने ऑटो का परिचालन बाधित किया. जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालय में सदस्यों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया. इस दौरान जिला मुख्यालय में ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष विजेंद्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों ऑटो चालकों ने कर्पूरी चौक और बीपी मंडल चौक पर मंगलवार की सुबह बीच सड़क पर ऑटो खड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया.
संघ के सदस्यों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन उच्च न्यायालय के आदेश का तत्परता के साथ पालन नहीं कर रही है.
मधेपुरा. : ऑटो चालकों ने सड़क जाम के दौरान कहा, लाठी के दम पर हो रही बेरियर की वसूली बेरियर की वसूली पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया था
जिला मुख्यालय सहित मुरलीगंज और सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय में खुलेआम ऑटो चालकों से बट्टी के रूप में राजस्व की वसूली की जा रही है. ज्ञात हो कि गत 30 जनवरी 2016 को माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने बिहार स्टेट ऑटो रिक्शा चालक संघ के सहरसा जिला सचिव द्वारा दायर किये गये मामले की सुनवाई करते हुए तत्काल सहरसा और मधेपुरा के नगर परिषद, नगर पंचायत क्षेत्र में ऑटो चालकों से हो रही बेरियर की वसूली पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया था. संघ के सदस्यों ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश की प्रतिलिपि अधिकारिक तौर पर जिला पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को उपलब्ध करवाया गया.
पदाधिकारी के द्वारा बटटी वसूली पर रोक लगाने का निर्देश भी जारी किया गया. लेकिन संवेदकों द्वारा लाठी के बल पर भयादोहन कर ऑटो चालकों से राशि की वसूली की जा रही है. जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस अधिकारी सब कुछ देख कर अनजान बने हुए है.
कर्पूरी चौक पर लगे महाजाम को समाप्त करवाने पहुंचे मधेपुरा बीडीओ दिवाकर कुमार और सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने ऑटो चालकों को बटटी वसूलने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा देकर जाम समाप्त करवाया. हालांकि जिला मुख्यालय में पूरे दिन ऑटो का परिचालन ठप रहा. इस दौरान राहगिर परेशान दिख रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement