मधेपुरा : मधेपुरा – सहरसा मुख्य पथ पर मठाही रेलवे ढाला के समीप बुधवार की दोपहर ऑटो और सफारी गाड़ी की टक्कर में आधा दर्जन ऑटो सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से चार जख्मी व्यक्तियों को सदर अस्पातल मधेपुरा पहुंचाया गया. वहीं अन्य जख्मी व्यक्ति इलाज के लिए घटना स्थल पर से ही सहरसा के लिए चले गये. जानकारी अनुसार मधेपुरा से करीब दर्जन सवारी को लाद कर ऑटो सहरसा जा रही थी.
इस दौरान मठाई बाजार से आगे जाने पर रेलवे ढाला के समीप सहरसा के तरफ से आ रही सफारी गाड़ी ने ऑटो ठोकर मार दिया. इस ठोकर के बाद सफारी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित गडढे में पलट गयी. वहीं ऑटो पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सदर अस्पताल में इलाज रत सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के जमुआहा रामपुर गांव निवासी भरत कुमार सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपुर सरोपटटी गांव निवासी राजु राम, एटीएम के यूपीएस इंजीनियर राजन कुमार का इलाज किया जा रहा है. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भरत की स्थिति नाजुक बतायी है.