सिंहेश्वर : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में निजी विद्यालयों के साथ हुई बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश कुमार ने जल्द से जल्द गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची बीआरसी में समर्पित करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी मो सोहैल के निर्देशानुसार जिले के सभी निजी विद्यालयों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम का पालन करना है़
इस अधिनियम के तहत कक्षा एक और उससे उच्च की कक्षाओं के कुल छात्र-छात्राओं की संख्या का 25 फीसदी संख्या बीपीएल छात्र-छात्राओं का होना अनिवार्य है़ उन्होंने निजी विद्यालयों के संचालकों को जल्द से जल्द इस बारे में सूची उपलब्ध कराने कहा़ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बीपीएल छात्र-छात्राओं का नाम उनके फोटोग्राफ के साथ लगा कर विद्यालय में रखना अनिवार्य है़
बीइओ ने कहा कि जिलाधिकारी के इस संवेदनशील निर्णय के मानवीय आधार को देखते हुए सभी स्कूल इसे शीघ्रता से लागू करें. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के साथ आयोजित बैठक में डीएम ने बैठक की कार्यवाही में इस महत्वपूर्ण बिंदु को उठाया था़ बीआरसी में शनिवार को हुई इस बैठक में किड्स वर्ल्ड स्कूल, बीएस गुरूकुल, स्वामी विवेकानंद गुरूकुल, सन शाइन स्कूल के अलावा अन्य स्कूलों के संचालक उपस्थित थे़