मधेपुरा पुलिस ने पूर्णिया पुलिस के सहयोग से केनगर थाना क्षेत्र से दोनों अपराधी को पकड़ा
Advertisement
दारोगा हत्याकांड के दो अपराधी गिरफ्तार
मधेपुरा पुलिस ने पूर्णिया पुलिस के सहयोग से केनगर थाना क्षेत्र से दोनों अपराधी को पकड़ा एसपी गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम के सदस्यों को करेंगे सम्मानित मधेपुरा : पूर्णिया पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को मधेपुरा पुलिस ने पशु व्यापारियों के साथ लूटपाट करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधी मुन्ना दास व […]
एसपी गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम के सदस्यों को करेंगे सम्मानित
मधेपुरा : पूर्णिया पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को मधेपुरा पुलिस ने पशु व्यापारियों के साथ लूटपाट करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधी मुन्ना दास व शशि मेहता को पूर्णिया के केनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि एएसपी मधेपुरा राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसमें एएसआइ प्रसुंनजय कुमार, संजीव कुमार, सिपाही अमर कुमार एवं अभिषेक कुमार शामिल किया गया. गिरफ्तार अपराधी भरगामा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के हत्या के आरोपी भी है.
इस टीम में कुछ दिन पहले भरगामा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के मुख्य हत्यारे बौआ राय को गिरफ्तार किया था. उसमें पूछताछ के क्रम में अपने सहयोगियों का नाम बताया था. उसके आधार पर ही इन अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी. मुन्ना दास और शशि मेहता ने मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया और अररिया जिलों में कई वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
एसपी ने कहा कि इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली इस पुलिस टीम को नगद पांच – पांच हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement