ग्वालपाड़ा : मधुराम विद्यालय +2 विद्यालय में कोसी प्रमंडल सहायक कल्याण विभाग सहरसा नरेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2015-2016 की राशि वितरण को लेकर जांच एवं प्रधानाध्यापक अंशुमाली से पूछताछ किया गया. उन्होंने बताया कि राशि आवंटित होने बावजूद वितरण नहीं किया गया.
जबकि एचएम ने साफ शब्दों में कहा की एससी, एसटी,बीसी, बीसी-2 के लिये विद्यालय को कल्याण विभाग से 2015-2016 के लिये राशि का आवंटन नहीं हुआ है. इस आशय की जानकारी प्रधानाध्यापिका अंशुमाली ने दी. मौके पर शिक्षक पृथ्वी चंद मंडल, विनय कुमार, विश्वकर्मा, संजय कुमार, कुमार रमण, अनिल सिंह के अलावे अन्य सभी शिक्षक उपस्थित थे.