28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर तार के रूप में लटक रही है मौत

जर्जर तार के रूप में लटक रही है मौत फोटो – मधेपुरा 06,07कैप्शन – — लापरवाही . कहीं बांस फट्ठा, तो कहीं बांस के सहारे हो रही विद्युत की आपूर्ति– शहर के कई इलाकों में लटक रहे बिजली के तार इंट्रो::::::::::::शहर की सड़कों पर विद्युत तार के रूप में मौत लटक रही है. लुज-पुंज व […]

जर्जर तार के रूप में लटक रही है मौत फोटो – मधेपुरा 06,07कैप्शन – — लापरवाही . कहीं बांस फट्ठा, तो कहीं बांस के सहारे हो रही विद्युत की आपूर्ति– शहर के कई इलाकों में लटक रहे बिजली के तार इंट्रो::::::::::::शहर की सड़कों पर विद्युत तार के रूप में मौत लटक रही है. लुज-पुंज व पुराने हो चुके तार में दौड़ता है 11 हजार व 440 वोल्ट का करंट, जो पुरवा-पछीया हवा के हल्के थपेड़ों को भी झेल पाने में असमर्थ है. शहर का बायपास, मुख्य पथ, पश्चिमी बायपास, बैंक रोड, साहुगढ रोड, भिरखी रोड आदि अन्य जगहों पर पुराना तार लटक रहा है. इससे हरदम खतरे का अंदेशा बना रहता है. प्रतिनिधि, मधेपुराशहर के इन तारों को वर्षों से न तो बदला गया है और न ही टाइट किया गया है. प्राइवेट मिस्त्री की मानें तो शहर के सभी तार इतने पुराने हो गये हैं कि अगर इन्हें टाइट किया जाय, तो तुरंत टूट जायेगा. कॉलेज चौक और समाहरणालय के पास तो स्थिति और भी भयावह है. शहर वासियों की मानें तो विद्युत विभागीय की लापरवाही एक बड़े हादसा को जन्म देगी. वहीं जर्जर वायर के कारण अक्सर विद्युत आपूर्ति भी बाधित होती है. कमजोर तार के चलते प्रतिदिन छोटी-मोटी घटना घर रही है. शहर के छात्र रूपेश कुमार, गौतम कुमार, मनीष कुमार, सौरभ कुमार आदि ने कहा कि जब विभाग समय पर उपभोक्ताओं से बिजली बिल का भुगतान करवाती है तो यह विभाग की जिम्मेवारी है कि वह उपभोक्ताओं को सुरक्षित और नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति करें. विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बाद सबसे अधिक परेशानी छात्रों को होती है. कॉलेज चौक पर स्थिति गंभीरशहर के कॉलेज चौक पर विद्युत आपूर्ति की स्थिति काफी गंभीर है. यहां विभिन्न बिजली के खंभों पर वायर का मकर जाल बना हुआ है. कई खंभे भी जर्जर होकर जान लेवा बने हुए है. हालांकि यहां हाल के दिनों में वायर को टाइट किया गया है. लेकिन कनेक्शन वायरों के मकर जाल के कारण अक्सर खंभों पर सॉटसर्किट की समस्या बनी रहती है. जिस कारण उपभोक्ता परेशान है. साथ ही सॉट सर्किट के कारण टूट कर गिरने वाले वायर के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. बायपास रोड में शोरूम में लगी थी आग विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण शहर में कई घटना हो चुकी है. लेकिन अब तक विभाग के कार्यशैली में खास बदलाव नहीं आ सका है. शहर के पूर्वी बायपास रोड में दर्जनों वाहन के शोरूम खुले हुए है. लेकिन इस पथ पर भी कई जगह वायर पोल से लटके नजर आते है. कुछ दिन पूर्व हौंडा मोटरसाइकिल के शोरूम में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ही आग लग गयी थी. शोरूम संचालक के तत्परता से आग पर काबू पाया गया था. लेकिन इस घटना में करीब दो लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी थी. अभी भी बायपास रोड के कई खंभों पर बांस के फटठों के सहारे 440 वोल्ट के वायर को बांध कर विद्युत आपूर्ति की जा रही है. — वर्जन — विद्युत वायर को दुरुस्त करने व जर्जर वायर को बदलने की दिशा में विभाग गंभीर है. गोदरेज एजेंसी को यह कार्य दिया गया है. पांच जनवरी की बैठक में एजेंसी को तीस दिनों के भीतर शहर की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया गया है. जल्द ही सभी वायर बेहतर तरीके से विद्युत आपूर्ति करेंगे. विद्यांचल प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग मधेपुरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें