35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंबल बांट कर गरीबों को दी राहत

कंबल बांट कर गरीबों को दी राहत फोटो – मधेपुरा 20केप्शन – गरीबों को कंबल देते हुए संगीता यादव एवं इंजीनियर बलवंत – तुनियाही सुखासन में गिरिजा कपिलदेव एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से बांटा गया कंबल प्रतिनिधि, मधेपुरा समाजवादी चिंतक व मधेपुरा प्रखंड के प्रथम व आजीवन प्रमुख रहे कपिलदेव मंडल की पुण्यतिथि पर […]

कंबल बांट कर गरीबों को दी राहत फोटो – मधेपुरा 20केप्शन – गरीबों को कंबल देते हुए संगीता यादव एवं इंजीनियर बलवंत – तुनियाही सुखासन में गिरिजा कपिलदेव एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से बांटा गया कंबल प्रतिनिधि, मधेपुरा समाजवादी चिंतक व मधेपुरा प्रखंड के प्रथम व आजीवन प्रमुख रहे कपिलदेव मंडल की पुण्यतिथि पर ग्राम पंचायत सुखासन में गिरिजा कपिलदेव एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष संगीता यादव एवं इंजीनियर बलवंत कुमार मुन्ना ने बृहस्पतिवार को गरीबों और नि:सहायों के बीच कंबल का वितरण किया. जिला मुख्यालय से सटे सुखासन गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन कर कंबल वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जी के क्लासेज के प्राचार्य सुभाष कुमार ने की. कार्यक्रम में अध्यक्षा संगीता यादव ने कहा कि गिरिजा कपिलदेव एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट की नींव गरीबों के उत्थान के लिए रखी गयी थी. कपिलदेव बाबू के आदर्शों पर चलते हुए ट्रस्ट गरीबों की हर संभव सहायता के लिए कृत संकल्पित है. गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं के लिये छात्रवृत्ति सहित अन्य कल्याणकारी योजनाएं भी चलायी जा रही हैं. वहीं इंजीनियर बलवंत ने कहा कि उनके पिताजी ने जिंदगी भर आदर्शों से समझौता नहीं किया. वे हमेशा गरीबों, शोषितों, दलितों एवं कमजोर वर्ग के लोगों के लिए खड़े रहते थे. वह पिता के पद चिन्हों पर चलने की कोशिश भर कर रहे हैं. कार्यक्रम के बाद गरीबों के बीच 151 कंबल का वितरण किया गया. इस मौके पर पूर्व खोपैती तुनियाही के पूर्व मुखिया ललन प्रसाद यादव, अशोक कुमार वर्मा, ज्ञान प्रकाश वर्मा, सरपंच अरूण कुमार मंडल, जगदीश यादव, प्रफुल्ल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें