Advertisement
परिजनों ने कहा : हुई है हत्या
मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड स्थित मौसा झरकाहा पंचायत के युवक प्रमोद की सुपौल के त्रिवेणीगंज में हुई मौत शंकरपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव त्रिवेणीगंज पुलिस को सौंपा, हिरासत में लिये गये दो युवक शंकरपुर, मधेपुरा : शंकरपुर के ग्राम पंचायत मौरा झरकाहा के मौरा बघला के एक 35 वर्षीय युवक प्रमोद यादव […]
मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड स्थित मौसा झरकाहा पंचायत के युवक प्रमोद की सुपौल के त्रिवेणीगंज में हुई मौत
शंकरपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव त्रिवेणीगंज पुलिस को सौंपा, हिरासत में लिये गये दो युवक
शंकरपुर, मधेपुरा : शंकरपुर के ग्राम पंचायत मौरा झरकाहा के मौरा बघला के एक 35 वर्षीय युवक प्रमोद यादव की संदेहास्पद स्थिति में त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल से पूर्णिया ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. परिजनों ने शंकरपुर थाना में आवेदन दे कर युवक की मौत का कारण सड़क हादसा नहीं बल्कि हत्या करार दिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने शव को भी कब्जे में ले लिया. घटना स्थल सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज का होने के कारण थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने शव तथा हिरासत में लिये गये लोगों को त्रिवेणीगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के अनुसार मौरा बघला निवासी प्रमोद यादव अपने घर से गुरूवार को पिता परमेश्वरी यादव को बाइक पर बैठाकर सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज बाजार इलाज कराने हेतु ले जा रहा था. इलाज कराने के बाद दिन के लगभग साढ़े चार बजे अपने पिता को यह कह कर टेंपू पर बैठाया कि वह अपने ससुराल डपरखा जा रहा है.
गुरूवार के ही रात्रि करीब दस बजे प्रमोद के ससुराल डपरखा से किसी व्यक्ति ने प्रमोद के घर बघला फोन कर यह जानकारी दी कि प्रमोद संध्या में बाइक से दुर्घटना ग्रस्त हो गया है.
उसका इलाज त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल में चल रहा है. प्रमोद के पिता परमेश्वरी यादव ने गांव के ही कुछ अन्य व्यक्तियों को साथ लेकर त्रिवेणी गंज रेफरल स्पताल पहुंचे तो प्रमोद की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी. वह बेहोश था. आनन फानन में इलाज के लिए उसे पूर्णिया ले जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गयी.
हिरासत में लिये गये दो .
घटना को लेकर शंकरपुर थाना अध्यक्ष अनंत कुमार एवं एसआई राम कुमार सिंह ने सदल बल के साथ प्रमोद के घर पहुंच कर उसकी लाश को कब्जे में त्रिवेणीगंज थाना पुलिस को सौंपा. यहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने प्रमोद के ससुराल के दो व्यक्ति को हिरासत में लिया था. उन्हें भी त्रिवेणीगंज पुलिस को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement