28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरलीगंज में चोरी, हड़कंप

मुरलीगंज : मुरलीगंज मे आये दिन लगातार चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. स्थानीय प्रशासन के लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. शहर के गोलबाजार मे बुधवार की रात चोरों ने अशोक कुमार अग्रवाल व नंदू सोनी के घर मे ताला तोड़ कर लाखों की आभूषण और नकदी चोरी कर […]

मुरलीगंज : मुरलीगंज मे आये दिन लगातार चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. स्थानीय प्रशासन के लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. शहर के गोलबाजार मे बुधवार की रात चोरों ने अशोक कुमार अग्रवाल व नंदू सोनी के घर मे ताला तोड़ कर लाखों की आभूषण और नकदी चोरी कर लिया.
गोलबाजार मे स्थित पुलिस चौकी से सौ मीटर की दूरी पर चोर दो घरों का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. ऐसे मे बाजारवासियों द्वारा पुलिस प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाना लाजमी है. क्योकि बाजार मे कुछ दिनों से बढ़ रही चोरी की घटना पर अंकुश लगाने मे पुलिस की नाकामयाबी साबित हो रही है. जानकारी के अनुसार अशोक कुमार अग्रवाल नौ दिसंबर से ही घर से बाहर तीर्थ पर नासिक रामेश्वरम गये हुए थे और नंदु सोनी जो बिनोद कुमार के घर दो वर्ष से किराये पर रह रहे थे.
विनोद कुमार ने बताया कि पिछले आठ माह से नंदु सोनी घर बंद कर अपने नीजी घर राजस्थान गया हुआ है. सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार शर्मा ने चोरी की गई घरों पर वस्तु स्थिति की जांच कर औपचारिकताएं पूरी की. थानाध्यक्ष ने बताया कि गृहस्वामी के आने के बाद ही पता चल पायेगा कि कितने की संपत्ति चोरी हुई है. फिलहाल छानबीन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें