मधेपुरा़ : भारतीय जन लेखक संघ की जिला इकाई की ओर से गीतकार सुबोध कुमार सुधाकर के सम्मान में ‘साहित्य में पिछड़े वगार्ें का अस्तित्व विषय’ पर एक विचार गोष्ठीे का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष प्रो इंद्रनरायण यादव ने की.
संगोष्ठी के दूसरे सत्र में कोसी क्षेत्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया़विषय का प्रवर्तन संघ के जिला सचिव डा गजेंद्र कुमार ने किया़ समारोह का उद्घाटन करते हुए डा दयानंद ने कहा कि हमें समाज और साहित्य को समझने की जरूरत है़ कुछ लोगों का साहित्य में वर्चस्व हमें हाशिये पर लाकर खड़ा कर दिया है़
मौके पर अंतरराष्ट्रीय जन लेखक संघ के महा सचिव महेंद्र नारायण पंकज ने कहा कि साहित्य हमारा और अधिकार कुछ लोगों का, यह नहीं चलेगा़ यही हमारा शंखनाद है़ सामाजिक न्याय को प्राप्त करने के लिए जनलेखक संघ का गठन किया गया है. पूर्णिया के प्रो सुरेंद्र शेषण ने कहा कि साहित्य पर वर्चस्व बहुसंख्यकों लेखकों का नहीं है़ साहित्य व्यवस्था पर शोषित लेखकों का अधिकार होना चाहिए़ मौके प्रो नारायण कुमार ने कहा कि साहित्य में पिछड़े वर्ग की पहचान होनी चाहिए़ वहीं इंजीनियर हरिश्चंद्र मंडल ने कहा कि जन लेखक संघ से जन आंदोलन की अपेक्षा है़
मौके पर उमेश पंडित उत्पल ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण ही नहीं विकास का हथियार है़ मुख्य अतिथि के रूप में प्रो इंद्र नारायण यादव ने कहा कि जन जन को शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए साहित्य सृजन की जरूरत है़ कार्यक्रम में अनुजा कुमारी, गोपाल चंद घोष, सुरेंद्र भारती, मिथिलेश कुमार, सुबोध कुमार सुधाकर, डा प्रो मधेपुरी, प्रो विनय कुमार चौधरी, प्रमोद सूरज, आलोक सुंदर सरकार आदि ने भी अपने विचार रखें़ कवियों ने सुनाई अपनी रचनाएं मधेपुरा .
कवि सम्मेलन के द्वितीय सत्र में कोसी क्षेत्रीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ़ इसमें डा अरूण कुमार फर्जी, शत्रुघ्न प्रसाद साह, भैया जी, मिथिलेश कुमार, गोपाल चंद घोष, उमेश पंडित उत्पल, प्रो सुरेंद्र शोषण, दीपक कुमार अज्ञात, कपिलदेव, कल्याणी, हरिष्चंद्र सिंह, अब्दुल कादिर सानी, परमेंद्र कुमार, शंभुनाथ अरूणय, प्रतिभा कुमारी, सुबोध कुमार सुधाकर, जयकांत ठाकुर, तरूण कुमार, प्रो भूपेंद्र यादव, प्रमोद कुमार सूरज, डा विनय कुमार, डा भूपेंद्र यादव मधेपुरी, शैलेंद्र पोद्दार, प्रो नारायण कुमार, रतन स्वरूप चंद, संतोष सिन्हा, उल्लास मुखर्जी, सुरेश कुमार, शशि, इरशाद अख्तर, राकेश कुमार, द्विज राज,
पश्चिम बंगाल के कवि आलोक सुंदर सरकार आदि ने कविता पाठ लोगों को प्रेरित किया़ धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संघ के जिला सचिव ने कहा कि हमारा संगठन नये समाज निर्माण की दिशा में अग्रसर है़ इसमें साहित्यकारों का सहयोग संबल है़
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कवियों को साधुवाद दिया़ समापन समारोह के अध्यक्ष प्रो इंद्र नारायण यादव के अध्यक्षीय भाषण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ़ शिक्षक संघ की बैठक बिहारीगंज .
उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बिहार राज्य शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की एक बैठक आयोजित की गयी़ इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रविशंकर रवि ने किया़ बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया़ बैठक में बकाये वेतन को ले कर 19 दिसंबर को जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना पर बैठने को लेकर विचार किया गया़
बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि जिले के शिक्षकों को जुलाई 2015 पूर्व के बकाये वेतन, संवर्द्धन कोर्स कर चुके प्रशिक्षित शिक्षकों को जून 2015 तक बकाया एरियर, सितंबर 2015 से बकाया वेतन का भुगतान, बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान मृत शिक्षक के परिजनों के मुआवजा का भुगतान,
साथ ही जिले के बचे शिक्षकों का सेवा पुस्तिका का संधारण आदि पर विचार विमर्श किया गया़ मौके पर कोषाध्यक्ष मो सजाबुल, अजय कुमार, अमित कुमार, रजनीष कुमार सिंह, राजीव कुमार, अनवर चांद, रजनीष कुमार रंजन, रूबी कुमारी, मनीषा कुमारी, सोनी कुमारी, रेखा कुमारी, राजीव कुमार, फैयाज आलम, मो समीम अख्तर, रूबी परवीन आदि मौजूद थे़ क्विज के विजेताओं को मिला उपहार
हीरो शोरूम में दीप प्रज्जवलित करते हीरो मोटर्स के अधिकारी सौरव मिश्रा एवं रोहित रमन व प्रोपराइटर अशफाक आलम मधेपुरा मधेपुरा बायपास रोड स्थित यूनिक हीरो शो-रूम में ग्राहक मिलन समारोह – 2015 का आयोजन किया गया़
इस कार्यक्रम में हीरो द्वारा लांच किये गये दो नये मॉडल हीरो स्प्लेंडर प्रो न्यू एवं माइस्ट्रो एज के बारे में बताया गया़ इस मौके पर हीरो कंपनी के सेल्स तथा सर्विस मैनेजर सौरव मिश्रा एवं रोहित रमन ने अपनी – अपनी बातें रखी़ उन्होंने इन दोनों प्रोडक्ट की खूबियां लोगों को बतायी. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में पहले दिखाये गये हीरो मोटर्स के नये प्रोडक्ट के बारे में ही उपभोक्ताओं से सवाल पूछे गये. जीते हुए ग्राहक को पारितोषिक वितरण किया गया़ इस मौके पर यूनिक हीरो के प्रोपराइटर अशफाक आलम ने आये हुए उपभोक्ताओं एवं उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने आगत अतिथियों का सम्मान करते हुए
उपभोक्ताओं को उपहार भी प्रदान किया़ सेल्स मैनेजर संतोष ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की. इस मौके पर पत्रकार अमिताभ व संदीप शांडिल्य भी मौजूद थे. प्रशिक्षण के बाद आंख बंद कर किताब पढ़ते हैं बच्चे बिहारीगंज . आखों पर पटटी बांध कर बिना देखे रंग पहचान लेना या किताबें पढ़ लेना आदि
विशेषताओं से भरे एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का दो दिवसीय कार्यक्रम बिहारीगंज के एक होटल में आयोजित किया गया़ कार्यक्रम में दिल्ली की एक संस्था के संस्थापक डा संतोष भारद्वाज द्वारा 17 बच्चों को इस कला का प्रशिक्षण दिया़ मौके पर उन्होंने कहा कि इंसान के दिमाग में तीन हिस्से होते हैं. दो हिस्सा सक्रिया होता है लेकिन मिड ब्रेन एक्टीवेट नहीं रहता है़
इसे प्रश्यिाक्षण के माध्यम से एक्टिवेट किया जाता है़ यह पूरी प्रक्रिया वैज्ञानिक पद्घति पर आधारित है़ इस प्रक्रिया के बाद बच्चे आंख पर पट्टी बांध कर किताबे पढ़ सकते हैं और रंग पहचान सकते हैं़ इस मौके पर विपिन कुमार, नरेश कुमार, विजय कुमार, संतोष कुमार सहित अच्चे एवं अभिभावक उपस्थि थे. कलाकारों ने एड्स के बारे में किया जागरूक घैलाढ़ .
प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ के प्रांगण में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एड्स जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के जरिये एड्स के बारे में जानकारी दी गयी. दुर्गा समाजिक सेवा संस्थान के कलाकारों ने सुंदरी का सपना नाटक प्रस्तुत किया. कलाकारों ने नाच एवं गा कर आम लोगों के बीच एड्स की जानकारी दी.
कलाकारों ने संदेश दिया कि एड्स दो प्रकार से फैलता है़ असुरक्षित यौन संबंध से और रक्त के जरिये. इस लिए संक्रमित इंजेक्शन का इस्तेमाल न करें. बिना जांच के खून चढ़ाना चाहिए. इससे बचने का उपाय नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया. प्रखंड के कई पंचायतों में कलाकार सुंदरी कुमारी, निशा कुमारी, धर्मजीत कुमार, खुश्बू कुमारी, रविशंकर पासवान ने नाटकी की प्रस्तुति दी. मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी वीर प्रकाश आर्या,
डा अमित कुमार, डा अकाल, डा इंदु कुमारी, नरेंद्र यादव एवं यहां के कई ग्रामीण व बच्चे उपस्थित थे़ शिक्षकों ने की बैठक घैलाढ़ . बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक सह प्रखंड इकाई घैलाढ़ मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर चंदू की अध्यक्षता की गयी़ मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षक कर्मी को तीन माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है.
राष्ट्र के मुख्य धारा से जुड़े नौनिहाल बच्चे का प्रतिदिन भविष्य बनाने की जिम्मेवारी इन्ही शिक्षकों एवं कर्मियों के उपर है़ ऐसी परिस्थिति में शिक्षकों की समस्या का समाधान नहीं हो पाना विभागीय लापरवाही का संकेत है. उन्होने कहा कि यदि का शिक्षकों का स्थानीय समस्याओं का निदान 19 दिसंबर से पहले नहीं हुआ तो
जिला समारणालय मधेपुरा के समक्ष एक दिवसीय धरना देंगे़ बैठक में मुख्य रूप से षिक्षक कर्मी विजय कुमार, मो इकबाल, हिमांशु कुमार, मोकेश्वर राम, काजल कुमारी, आलोक कुमार, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अषोक कुमार, बीना कुमारी, प्रभा कुमारी मो एब्बरउद्दीन, छोटेलाल मंडल एवं कई शिक्षक कर्मी उपस्थित थे़