शहर में होगी डोर टू डोर सफाई, लगेगा एलइडी लाइट फोटो- मधेपुरा 2कैप्शन- बैठक को संबोधित करते मुख्य पार्षद डाॅ विशाल कुमार बबलू – नगर परिषद के सामान्य बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय – कड़ाके की ठंड को देखते हुए शहर में 18 जगहों पर होगी अलाव की व्यवस्था – ठंड में जरूरत मंदों के बीच होगा 13 सौ कंबल का वितरण प्रतिनिधि. मधेपुरा.शहर को स्वच्छ बनाने के लिए साफ-सफाई व जल निकासी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाना है. इसके लिए डोर टू डोर सफाई अभियान चलाया जायेगा. इस योजना के तहत खर्च होने वाली राशि का पचास प्रतिशत राशि नगर परिषद वहन करेगी. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर एलइडी लाइट लगाया जायेगा. यह बातें नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को आयोजित नगर परिषद की सामान्य बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य पार्षद डाॅ विशाल कुमार बबलू ने कही. उन्होंने कहा कि ठोस अवशिष्ट प्रबंधन कार्य को और व्यवस्थित करने के लिए नगर परिषद कर्मियों के साथ पार्षदों की टीम दूसरे व्यवस्थित राज्य के भ्रमण पर जायेगी. भ्रमण के दौरान उन राज्यों के व्यवस्था को देख कर यहां की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा. इससे पहले नगर परिषद की सामान्य बैठक में शहर में साफ-सफाई व जल निकासी की समस्या पर गहन विचार विमर्श किया गया. वहीं निर्णय लिया गया कि शहर में डोर टू डोर सफाई की व्यवस्था की जाये. इसके लिए आधा खर्च नगर परिषद वहन करेगी. वहीं आधा खर्च गृह स्वामी को देना होगा. बैठक में मौजूद सभी वार्ड पार्षदों ने कहा कि ई गवर्मेंस के तहत पार्षदों को दिया गया लैपटॉप उन्हें उपहार स्वरूप प्रदान कर दिया जाये. मौके पर मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू ने कहा कि इसके लिए नगर विकास विभाग से निर्देश मांगा जायेगा. बैठक के दौरान टैक्स दरोगा अशोक कुमार के भुगतान पर कुछ पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर जानकारी दी गयी की टैक्स दरोगा अशोक कुमार पर तत्कालीन कार्यपालक अभियंता के समय प्रपत्र क गठित करने की अनुशंसा की गयी थी. वार्ड पार्षदों के राशन व पेंशन योजना की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य पार्षद ने एमओ को तलब किया. मौके पर एमओ नरेश कुमार जयसवाल से समस्या के समाधान पर बातचीत की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 दिसंबर को दिन के साढ़े दस बजे सभी वार्ड पार्षद सदर अनुमंडल पदाधिकारी को अपनी समस्या से अवगत करायेंगे. इस दौरान समस्या के निदान पर भी चर्चा होगी. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने नगर परिषद के आगामी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए शहर में व्याप्त कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया. बैठक में उप मुख्य पार्षद राम कृष्ण यादव, दुखा महतो, ध्यानी यादव, मुकेश कुमार मुन्ना विनीता भारती, डा अभिलाषा, निर्मला देवी, रूबी कुमारी, मीरा देवी, रेशमा प्रवीण, रवि शंकर यादव, मुकेश कुमार, आशा श्रीवास्तव, कमला देवी, रतन देवी, अनिता श्री वास्तव, सुधा कुमारी, दिनेश ऋषिदेव, मनोरमा देवी, बबीता देवी सहित अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे. वहीं बैठक में नगर परिषद कर्मी मो सलाम, दीपक कुमार, भोला कुमार, गौरी कुमार, सहित अन्य शामिल थे. — आम राहगीरों को ठंड से मिलेगी राहत —कड़ाके की ठंड में अब तक शहर में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. हालांकि नगर परिषद की सामान्य बैठक में मानवीय संवेदना प्रकट करते हुए मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू ने शहर में अलाव की व्यवस्था अतिशीघ्र करने की बात कही. मौके पर निर्णय लिया गया कि शहर के विभिन्न चौक चौराहा सहित 18 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाये. नगर परिषद के इस निर्णय से तत्काल आम राहगीरों के अलावा गरीब तबके के वैसे लोग जो स्टेशन व बस स्टैंड पर रात काटते है, उन्हें ठंड से राहत मिलेगी. – 1300 कंबल से गरीबों की कटेगी ठंड रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रैन बसेरा व मंदिरों के सामने सड़क किनारे रात गुजारने वाले ऐसे जरूरत मंदों के लिए 1300 कंबल खरीदने का निर्णय नगर परिषद ने लिया है. बैठक में मुख्य पार्षद ने बताया कि ठंड के मौसम में गरीबों के लिए एक मात्र सहारा कंबल ही होता है. इसलिए जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जरूरत मंदों के बीच कंबल का वितरण शुरू किया जाये. उन्होंने कहा कि अलावा जलाने व कंबल वितरण करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी.
शहर में होगी डोर टू डोर सफाई, लगेगा एलइडी लाइट
शहर में होगी डोर टू डोर सफाई, लगेगा एलइडी लाइट फोटो- मधेपुरा 2कैप्शन- बैठक को संबोधित करते मुख्य पार्षद डाॅ विशाल कुमार बबलू – नगर परिषद के सामान्य बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय – कड़ाके की ठंड को देखते हुए शहर में 18 जगहों पर होगी अलाव की व्यवस्था – ठंड में जरूरत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement