35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदग्धि अवस्था में शक्षिक का शव रेल पटरी से बरामद

मधेपुरा : जिला मुख्यालय से सटे मानिकपुर रेलवे क्रॉसिंग ढाला के समीप रेल पटरी पर सोमवार की सुबह एक युवक के क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव की शिनाख्त बेलोकला पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी रामचंद्र यादव उर्फ खीखर यादव के 26 वर्षीय पुत्र लंकेश कुमार के रूप में की गयी. […]

मधेपुरा : जिला मुख्यालय से सटे मानिकपुर रेलवे क्रॉसिंग ढाला के समीप रेल पटरी पर सोमवार की सुबह एक युवक के क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव की शिनाख्त बेलोकला पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी रामचंद्र यादव उर्फ खीखर यादव के 26 वर्षीय पुत्र लंकेश कुमार के रूप में की गयी.

मृत युवक आलमनगर प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय यदुनंदन नगर में शिक्षक के पद पर कार्यरत था. मृत युवक के परिजन और ग्रामीण युवक की हत्या होने का अंदेशा जाहिर कर रहे है. वहीं घटना स्थल के करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित आउटर सिंगनल के गेट मैन देवेंद्र राय ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब कुछ ग्रामीण रेल पटरी के तरफ शौच के लिए गये तो युवक के क्षत विक्षत शव को देख कर जानकारी दी.

शव मिलने की सूचना पर जुटे भीड़ में कुछ ग्रामीणों ने शव की पहचान करते हुए लंकेश के परिजनों को घटना की जानकारी दी. वहीं घटना स्थल के पास स्थित मधेपुरा मुरहो रोड पर मृत युवक का मोटरसाइकिल भी हैंडिल लॉक कर खड़ा किया हुआ था. घटना स्थल पर मौजूद मृत युवक के चाचा दिनेश यादव ने बताया कि गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हो रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच था. जिसमें भाग लेने के लिए लंकेश आलमनगर से गांव आया हुआ था.

टूर्नामेंट के समाप्ति के बाद रात में गांव में नाच का आयोजन था. लंकेश अपने घर से खाना खाने के बाद करीब दस बजे रात में नाच देखने के लिए निकला था. जिसके बाद सुबह पटरी पर शव होने की सूचना मिली. वहीं घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीण श्यामनंदन कुमार, ललन यादव, नरेश यादव, संजय यादव, कैलाश यादव आदि ने बताया कि लंकेश काफी शिक्षित और मिलन सार स्वभाव युवक था. वह किसी भी सूरत में आत्म हत्या नहीं कर सकता.

वहीं घटना स्थल के पास मृत युवक के जूता के साथ – साथ बगल के चांप में एक जोड़ी लाल चप्पल देख कर ग्रामीण हत्या का अंदेशा लगा रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि किसी ने लंकेश को मारकर रेल पटरी पर रख दिया और हत्या की इस घटना को आत्म हत्या का रंग चढ़ा रहा है.

हालांकि घटना के बाद रेल थानाध्यक्ष सहरसा को भी परिजनों ने अज्ञात हत्यारों पर लंकेश की हत्या करने का आवेदन दिया है. शव पर गुजरती रही ट्रेन मधेपुरा. मानवीय संवेदनाओं को झकझोड़ते हुए सोमवार की सुबह लंकेश के शव पर से एक के बाद एक ट्रेन गुजरती रही और स्थानीय ग्रामीण सहित रेल प्रशासन मुक दर्शक बना रहा है.

ज्ञात हो कि सोमवार की सुबह माणिक पुर रेलवे क्रोसिंग के पास शिक्षक लंकेश कुमार का शव का संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ था. क्रॉसिंग के गेट मेन देवेंद्र राय के मुताबिक शव सुबह तीन बजे गुजरने वाली ट्रेन से कट कर क्षत विक्षत हो चुका था. साढ़े पांच बजे सुबह जानकारी मिलने के बाद गेट मेन ने तत्काल मधेपुरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को फोन कर पटरी पर शव रहने की जानकारी दी. लेकिन रेल प्रशासन शव को उठाने के बजाय लापरवाह बना रहा.

इस दौरान सुबह छह बजे गुजरने वाले ट्रेन को रोकने या शव को हटा कर साइड करने के बदले रेल प्रशासन शिक्षक शव पर से ट्रेन को गुजरने की अनुमति दे दी. सैकड़ों ग्रामीणों के मौजूदगी में एक बार फिर ट्रेन शिक्षक के शव को रौंधते हुए गुजर गयी. इस घटना को देख कर कई ग्रामीण बदहवास हो गये.

स्थानीय ग्रामीणों ने रेल प्रशासन के लापरवाही पर कड़ा एतराज जताया है. — वर्जन — पटरी पर शव रहने की सूचना दी गयी थी. लेकिन, स्टेशन मास्टर द्वारा उचित कदम नहीं उठाया गया. जिस कारण पुन: ट्रेन शव के ऊपर से गुजरी. देवेंद्र राय, गेट मैन, गेट नंबर 86, मधेपुरा. माणिकपुर ढाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें