27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों की खैर नहीं, मिल कर होगी कार्रवाई

अपराधियों की खैर नहीं, मिल कर होगी कार्रवाई फोटो – मधेपुरा 11कैप्शन – बैठक में दिशा निर्देश देते अधिकारी द्वय — निर्णय . सुपौल, सहरसा, मधेपुरा जिले के एसपी की सीमावर्ती गम्हरिया थाना में हुई बैठक, कहा– सक्रिय अपराधी व संदिग्ध व्यक्तियों की सूची एक-दूसरे एसपी को सौंपी गयी — विशेष रणनीति की जानकारी दे […]

अपराधियों की खैर नहीं, मिल कर होगी कार्रवाई फोटो – मधेपुरा 11कैप्शन – बैठक में दिशा निर्देश देते अधिकारी द्वय — निर्णय . सुपौल, सहरसा, मधेपुरा जिले के एसपी की सीमावर्ती गम्हरिया थाना में हुई बैठक, कहा– सक्रिय अपराधी व संदिग्ध व्यक्तियों की सूची एक-दूसरे एसपी को सौंपी गयी — विशेष रणनीति की जानकारी दे कर थानाध्यक्षों को दिया गया विशेष निर्देश इंट्रो:::::::::::::अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. इसके मद्देनजर मधेपुरा, सहरसा व सुपौल जिलों के एसपी ने संयुक्त बैठक की. बैठक में तीनों एसपी ने मिलकर अपराधियों पर लगाम लगाने का फैसला किया. इसके लिए सभी ने एक-दूसरे को अपराधियों व संदिग्ध व्यक्तियों की सूची भी सौंपी.प्रतिनिधि, गम्हरिया आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने व सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कोसी प्रमंडल के तीनों जिला के सीमावर्ती गम्हरिया थाना परिसर में सोमवार को बैठक हुई. इसमें सहरसा, मधेपुरा व सुपौल के एसपी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान मधेपुरा एसपी कुमार आशीष ने कहा कि हाल के दिनों में प्रमंडल के तीनों जिला में घटित हुए आपराधिक घटना की समीक्षा के बाद स्पष्ट है कि सभी घटनाओं को अंजाम देने में मिलते जुलते अपराधियों की संलिप्ता रहती है. प्रमंडल के किसी एक जिले में घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दूसरे जिले में शरण लेते हैं और फिर मौका देख कर वहां भी नई घटना को अंजाम देते हैं. ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए तीनों जिला के थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों के बीच को-ऑर्डिनेशन होना अति महत्वपूर्ण है. सहरसा एसपी विनोद कुमार ने कहा कि किसी भी वारदात के बाद संबंधित थानाध्यक्ष अविलंब घटना की सूचना और अपराधियों के भागने की दिशा जानकारी प्रमंडल के सभी थानाध्यक्षों को दें. सुपौल एसपी कुमार एकले ने कहा कि घटना के बाद सभी थानाध्यक्ष अपने – अपने क्षेत्रों में पुलिस चौकसी बढ़ा कर सभी मुख्य मार्ग और अन्य मार्गों पर वाहन जांच शुरू करवाये. इससे अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता मिलेगी. मधेपुरा के एएसपी राजेश कुमार ने कहा कि थानाध्यक्ष अपना सीमा क्षेत्र को भूल कर अपराध नियंत्रण के प्रति सचेत रहे. बैठक के दौरान सभी एसपी ने अपने जिला के सक्रिय अपराधी और संदिग्ध व्यक्तियों की सूची एक दूसरे को सौंपा. इस दौरान नये अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर तय की गयी रणनीति के बाबत थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश देते हुए अधिकारी द्वय ने मुस्तैदी के साथ कर्तव्य निर्वाह्न करने का निर्देश दिया. बैठक में कई अन्य निर्देश भी जारी किये गये. बैठक में मुख्य रूप से सुपौल डीएसपी बीना कुमारी, त्रिवेणीगंज डीएसपी सीपी विद्यार्थी, मधेपुरा सदर इंस्पेक्टर आरसी उपाध्याय, सुपौल थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव, इंस्पेक्टर इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, रविकांत कुमार, राजेश कुमार, शंभु कुमार, एकरार अहमद खां, सुबोध कुमार, अमित कुमार , महेश रजक, निजामउद्दीन आदि उपस्थित थे. आज होगी चौसा में क्राइम मिटिंग मधेपुरा. पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में एसपी कुमार आशीष ने एक पहल करते हुए मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन चौसा थाना परिसर में किया है. ज्ञात हो कि चौसा थाना मधेपुरा जिला मुख्यालय के पूर्वी और दक्षिणी छोर पर स्थित है. साथ ही यह थाना क्षेत्र दियरा बाहुल्य इलाके में स्थित है. भागलपुर और नौगछिया पुलिस जिला की सीमा भी चौसा को टच करती है. एसपी ने बताया कि सीमा वर्ती क्षेत्रों में अपराध गोष्ठी के आयोजन से आम जनों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी. वहीं अन्य पुलिस अधिकारी भी दियरा क्षेत्र की समस्याओं से रू-ब-रू होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें