पुरैनी : स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छता योजना के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति मधेपुरा के बैनर तले गुरूवार को उक्रमित मध्य विद्यालय डुमरैल के बच्चों नें जागरूकता रैली निकालकर आमजनों को स्वच्छ रहने एवं शौचालय निर्माण कराने के लिए जागरूक किया.
पीएचइडी के कनीय अभियंता गौतम कुमार दास की देख रेख में स्कूली बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर से रैली निकालकर मुख्यालय के बस स्टैंड होते हुए बाजार के विभिन्न सड़कों से गुजरकर कई श्लोगन लिखे तख्ती व जागरूकता नारे लगाकर आमजनों को स्वच्छ रहनें एवं शौचालय निर्माण कराने का संदेश दिया.
इस दौरान स्कूली बच्चों ने ” बेटी दो उस घर में, शौचालय हो जिस घर में”, ”सब मिलकर करें सफाई, हिंदु मुसलिम सिक्ख ईसाई”, ”बच्चे सब विद्यालय में शौच करें शौचालय” जैसे कई नारे लगाये. रैली का समापन पुन: विद्यालय पहुंच कर की गयी.
जागरूकता रैली में शिक्षक निरोद कुमार, हिरालाल, सुमन कुमार, अर्चना आनंद, प्रेरक रूपम कुमारी, पुजा भारती, रिया कुमारी, मिथुन कुमार, अजित कुमार आदि शामिल थे.