22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च से पहले दौड़ेगी मधेपुरा पूर्णिया के बीच ट्रेन: डीआरएम

मार्च से पहले दौड़ेगी मधेपुरा पूर्णिया के बीच ट्रेन: डीआरएम फोटो – मधेपुरा 21कैप्शन – दौरम मधेपुरा स्टेशन का निरीक्षण करते हुए डीआरएम सहित रेलवे के वरीय पदाधिकारी डीआरएम ने किया रेल ट्रैक व रेल लाइन का निरीक्षण- डीआरएम ने किया मधेपुरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण- महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के संभावित आगमन के […]

मार्च से पहले दौड़ेगी मधेपुरा पूर्णिया के बीच ट्रेन: डीआरएम फोटो – मधेपुरा 21कैप्शन – दौरम मधेपुरा स्टेशन का निरीक्षण करते हुए डीआरएम सहित रेलवे के वरीय पदाधिकारी डीआरएम ने किया रेल ट्रैक व रेल लाइन का निरीक्षण- डीआरएम ने किया मधेपुरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण- महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के संभावित आगमन के मद्देनजर डीआरएम ने किया दौरम मधेपुरा का निरीक्षण प्रतिनिधि, मधेपुरा बनमनखी से पूर्णिया के बीच रेल ट्रैक व रेल लाइन का निरीक्षण कर बुधवार की शाम स्पेशल ट्रेन से मधेपुरा पहुंचे डीआरएम सुधांशु शर्मा ने कहा कि मार्च से पहले मधेपुरा से पूर्णिया के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो जायेगी. इस दौरान दौरन मधेपुरा रेलवे स्टेशन का डीआरएम सुधांशु शर्मा ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शर्मा ने स्टेशन परिसर में व्याप्त गंदगी, अव्यवस्था, साफ सफाई, इंजीनियरिंग खामियों को लेकर संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. वही रेलवे स्टेशन अधीक्षक पारसनाथ मिश्रा को निर्देश देते हुए डीआरएम ने कहा कि रेलवे परिसर को साफ सुथरा रखें, यात्रियों को शुद्ध पानी मुहैया कराया जाय. जिसे यात्रियों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. वहीं कुछ इंजीनियरिंग खामियां पर भी नाराजगी जाहिर किया. इन कमियों को अविलंब दुरूस्त करने का स्टेशन अधीक्षक को दिया गया. मौके पर डीआरएम शर्मा ने अनारक्षी टिकट काउंटर, यूटीएस काउंटर, प्रतीक्षालय, शौचालय, मुत्रालय, पानी की व्यवस्था एवं बिजली की व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये. इस दौरान स्टेशन पर अंधेरा रहने पर डीआरएम ने इसे तुरंत ठीक करने को कहा. निरीक्षण के दौरान खास कर महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के 12 दिसंबर को संभावित आगमन के मद्देनजर डीआरएम ने स्टेशन के व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. इस दौरान रेलवे स्टेशन के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को सही समय व अपने – अपने कार्य क्षेत्र के कामों को बेहतर ढंग से निबटाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने स्टेशन परिसर में पानी की व्यवस्था को लेकर पानी टंकी का भी निरीक्षण किया. साथ ही परिसर में बने सभी कार्यालयों सहित रेलवे क्वाटर का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम बीएमपी वर्मा, कमांडेट अनिल नायक, सीनियर डी इन एन र्थी संजय कुमार, ए इ एफ एम के मंडल, एस एस ई प्रभात कुमार स्टेशन मास्टर पारस नाथ मिश्रा सहित दर्जनों की संख्या में रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. स्टेशन के सौंदर्यकरण पर डीआरएम ने दिया जोर मधेपुरा से पूर्णिया के बीच सीधी ट्रेन सुविधा बहाल होने के बाद दौरम मधेपुरा स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी. इसी के मददेनजर स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं को अविलंब दूर करने का निर्देश डीआरएम ने दिया. इस दौरान स्टेशन के सौंदर्य करण पर डीआरएम ने जोर देते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त हो गये कार्यालयों को दुरूस्त कर नये शौचालय बनाये जाये. वहीं पीने योग्य पानी के लिए नये फ्रिजर लगाने का निर्देश उन्होंने दिया. बनमनखी से पूर्णिया तक बंद है रेल परिचालन मधेपुरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आये डीआरएम सुधांशु शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बनमनखी पूर्णिया रेल मार्ग अगले वर्ष के मार्च तक शुरू हो जायेगी. अमान परिवर्तन के कारण रेल संपर्क भंग होने के बाद बनमनखी से पूर्णिया रेल का परिचालन बंद था. जिस कारण पूर्णिया की ओर जाने वाले यात्रियों को मुरलीगंज के बाद घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.लोगों में जगी उम्मीद की आस डीआरएम के आगमन से अब यात्रियों की मुश्किलें आसान हो पायेगी. जल्द बनमनखी से पूर्णिया रेल का परिचालन शुरू होने की संभावना नजर आ रही है. इस संबंध में डीआरएम मधेपुरा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान अगले वर्ष 2016 के मार्च माह तक बनमनखी पूर्णिया रूट पर रेल दौड़ने की बात कही हैं. समस्याओं का अविलंब हो निष्पादन वहीं मधेपुरा रेलवे ट्रेक प्लेटफॉर्म से काफी नीचे है. जिस कारण बड़ी लाइन की गाडि़यों पर यात्रियों को चढ़ने व उतरने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो यात्री उतरने के क्रम में गिर भी चुके है. इस संबंध में डीआरएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए इसे दुरूस्त करने का निर्देश दिया. रेलवे स्टेशन पर नि:शक्त के लिए बनेगी सीढ़ी मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन में नि:शक्त सीढ़ी नहीं रहने के कारण नि:शक्त यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार की शाम निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम सुधांशु शर्मा ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नि:शक्त के लिए सीढ़ी बनाने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि मधेपुरा रेलवे स्टेशन में कोई भी नि:शक्त सीढ़ी कई वर्षों से नहीं है. नि:शक्त सीढ़ी न तो मुख्य प्रवेश द्वार में है और न ही टिकट काउंटर के तरफ से है. दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन का आलम यह है कि अगर नि:शक्त यात्री को कहीं गणतव्य जगह जाना है तो वे बिना किसी के सहायता से ट्रेन पर चढ़ नहीं सकते. अगर किसी नि:शक्त व्यक्ति किसी को मिलने या पहुंचाने आयेंगे तो उन्हें किसी अन्य व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी. यूं तो कहने के लिए दौरम मधेपुरा पूरे भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ी हुई है. लेकिन सुविधा का अभाव है. जिले से लगभग दर्जनों मरीज रोज इलाज कराने पटना, दिल्ली, मुंबई, चेनई आदि नगर महानगर जाते है. अगर वो चलने असमर्थ है तो उन्हें उठा कर ही ले जाना एक मात्र विकल्प परिजनों को बचता है. बुजुर्गों को भी होती है परेशानी 55-60 वर्ष के बाद आम तौर पर लोगों को जोड़ों आदि समस्या आने लगती है. जिससे सामान्य सीढ़ी पर चढ़ने से पैर दर्द होने लगाता है. उन बुजुर्गों के लिए नि:शक्त सीढ़ी उपर्युक्त होता है. बुजुर्गों को अगर अन्यत्र जगह जाना होता है तो उन्हें भी सामान्य सीढ़ी का ही प्रयोग करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें