स्कूल में घुस कर प्रधानाध्यापक को पीटा फोटो – मधेपुरा 30कैप्शन – घटना के बाद सहमे शिक्षक और छात्र फोटो – मधेपुरा 29कैप्शन – पिटाई के बाद बदहवास प्रधानाध्यापक — मधेपुरा सिंहेश्वर मुख्य पथ पर स्थित मध्य विद्यालय सबैला में दिन दहाड़े हुई घटना से ग्रामीण आक्रोशित — — घटना के बाद विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों में खौफ का माहौल व्याप्त — प्रतिनिधि, सिंहेश्वर, मधेपुरा. बेखौफ असामाजिक तत्वों ने बुधवार की दोपहर मध्य विद्यालय सबैला के कार्यालय कक्ष में घुस कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार भगत की पिटाई कर दी. मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक मधेपुरा के तरफ आराम से चलते बने. घटना के बाद विद्यालय के सभी बच्चे सहम गये. विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के बीच भी खौफ का माहौल बना हुआ था. वहीं मधेपुरा सिंहेश्वर मुख्य पथ पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के सामने दिन दहाड़े हुए इस घटना से सबैला के ग्रामीण भी अचंभित थे. घटना को लेकर पीड़ित प्रधानाध्यापक ने बताया कि वह मीटिंग से लौट कर अपने कार्यालय कक्ष में विद्यालय का कार्य कर रहे थे. इस दौरान अचानक छह सात युवक कार्यालय कक्ष में घुस कर लप्पड़ थप्पड़ से मारते हुए जमीन पर गिरा दिया. इस दौरान कुछ युवकों ने धमकाते हुए कहा कि महिला शिक्षक के साथ रंगदारी करते हो. अब अंजाम भुगतो. वहीं प्रत्यक्षदर्शी विद्यालय के छात्रों ने बताया कि सभी युवक मोटर साइकिल से आये थे. दस मिनट के दौरान मारपीट कर पुन: मधेपुरा के तरफ भाग गये. पीड़ित प्रधानाध्यापक ने कहा कि बुधवार की सुबह प्रार्थना सभा के बाद विद्यालय की तीन शिक्षिका परिसर में खड़ी हो कर बात कर रही थी. प्रधानाध्यापक ने तीनों शिक्षिका को वर्ग कक्ष में जा कर बच्चों को पढ़ाने का निर्देश दिया था. वहीं घटना के बाद प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और सिंहेश्वर थानाध्यक्ष को दिया. हालांकि देर शाम तक सिंहेश्वर थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं घटना को लेकर सबैला के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. — वर्जन –प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट की घटना हुई है. वरीय पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी गयी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाया जायेगा. डा यदुवंश यादव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सिंहेश्वर, मधेपुरा
स्कूल में घुस कर प्रधानाध्यापक को पीटा
स्कूल में घुस कर प्रधानाध्यापक को पीटा फोटो – मधेपुरा 30कैप्शन – घटना के बाद सहमे शिक्षक और छात्र फोटो – मधेपुरा 29कैप्शन – पिटाई के बाद बदहवास प्रधानाध्यापक — मधेपुरा सिंहेश्वर मुख्य पथ पर स्थित मध्य विद्यालय सबैला में दिन दहाड़े हुई घटना से ग्रामीण आक्रोशित — — घटना के बाद विद्यालय के छात्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement