28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूठा आरोप लगा कर की शिकायत तो भेजे जायेंगे जेल : एसपी

मधेपुरा : छोटे – छोटे मामलों में संयम रखे. सामाजिक स्तर पर जिन मामलों को सुलझाया जा सकता है उन मामलों को थाना और न्यायालय तक ले जाने से परहेज करें. झूठा और मनगढंत आरोप लगाकर कभी भी किसी को फंसाने की कोशिश नहीं करें. जांच के दौरान अगर आरोप गलत साबित हुआ तो झूठा […]

मधेपुरा : छोटे – छोटे मामलों में संयम रखे. सामाजिक स्तर पर जिन मामलों को सुलझाया जा सकता है उन मामलों को थाना और न्यायालय तक ले जाने से परहेज करें. झूठा और मनगढंत आरोप लगाकर कभी भी किसी को फंसाने की कोशिश नहीं करें. जांच के दौरान अगर आरोप गलत साबित हुआ तो झूठा आरोप लगाने वाले पर उल्टा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जायेगा.

गुरूवार को साप्ताहिक जनता दरबार में एसपी कुमार आशीष फरियादियों से रू -ब-रू थे. चुनाव और त्योहार के संपन्न होने के बाद साप्ताहिक जनता दरबार में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. दर्जनों लोगों के साथ पहुंचे राजद के महासचिव सुरेश प्रसाद यादव ने लिखित आवेदन सौंप कर घैलाढ़ थानाध्यक्ष एकरार अहमद खां के रिश्वत खोरी की शिकायत की. घैलाढ़ पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि थानाध्यक्ष किसी भी मामले में भारी रिश्वत की मांग करते है.

विरोध करने वाले व्यक्तियों को अंजाम भुगतने की धमकी भी देते है. एसपी ने मामले की जांच करवा कर कार्रवाई करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया. ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के टेमा भेला गांव निवासी महादलित युवक अनिल कुमार मल्लिक ने आवेदन दे कर कहा कि सुअर चराने के दौरान गांव के ही अनु यादव ने मारपीट किया.

एक माह गुजर जाने के बावजूद अरार ओपी में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो रही है. घैलाढ़ थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव से पहुंचे गोपाल साह ने कहा कि गांव के कुछ दबंगों ने मारपीट और लूट पाट की घटना की थी. जिस बाबत थाना कांड संख्या 554/15 दर्ज करवाया था. लेकिन सदर इंस्पेक्टर आरोपी के मेल में आकर केस को कमजोर कर दिये.

अब आरोपी खुलेआम धमकी दे रहा है. मधेपुरा शहर के वार्ड नंबर तीन निवासी रोबिता कुमारी ने आवेदन दे कर सिंहेश्वर थाना कांड संख्या 170/15 के निष्पक्ष जांच की मांग की. वहीं मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रतनपटटी गांव निवासी महादलित महिला कौशल्या देवी ने अपने पुत्र के हत्यारे नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की. मुरलीगंज थाना क्षेत्र के ही भतखोरा गांव निवासी राजेंद्र मंडल ने एसपी से गुहार लगाया कि कुछ माह पूर्व उनके आठ वर्षीय पुत्र सागर कुमार का अपहरण कर लिया गया.

पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर चुपचाप बैठी हुई है. महिला थानाध्यक्ष की शिकायत लेकर पहुंची चौसा बाजार निवासी मनीष गुप्ता की पत्नी अनुपम कुमारी ने कहा कि दहेज के लिए पति ने घर से निकाल दिया. महिला थाना में इस बाबत कांड संख्या 3/15 दर्ज किया गया. लेकिन महिला थानाध्यक्ष ने अब तक गिरफ्तारी का प्रयास नहीं किया है. वहीं मुरलीगंज थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी चंदन कुमार की पत्नी पूनम कुमारी ने भी महिला थानाध्यक्ष पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एसपी को आवेदन दिया.

पूनम ने कहा कि जून 2011 में उसकी शादी हुई थी. 2014 में पति, भैसुर और गौतनी रोशनी देवी ने दहेज के लिए उसे घर से निकाल दिया. जनता दरबार आने पर महिला थाना में कांड संख्या 70/15 दर्ज किया गया. लेकिन महिला थानाध्यक्ष अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. एसपी ने सभी फरियादियों के आवेदन पर तत्काल जांच का निर्देश देते हुए उचित न्याय का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें