ग्वालपाड़ा : मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत ग्वालपाड़ा मधुराम मध्य विद्यालय के छात्रों को परिभ्रमण के लिए ले जाया गया. परिभ्रमण दल को प्रधानाध्यापक मृत्युंजय ठाकुर एवं वार्ड सदस्य मो शाहिद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
मौके पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि दार्शनिक स्थलों के दर्शन से बौद्धिक व मानसिक विकास होता है. साथ ही बच्चों को नये नये जगहों का भी ज्ञान होता है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय 34 छात्रा छात्राओं को परिभ्रमण के लिये भागलपुर जिले के विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अलावे कृषि विश्वविद्यालय सबौर एवं कुप्पा घाट का भी परिभ्रमण करवा कर उन स्थलों के बारें मे जानकारी दी जायेगी.
परिभ्रमण दल मे शिक्षक अंगद कुमार, राकेश कुमार, पवन कुमार, अमर दीप कुमार, विजय कुमार, रंजन राम, राम विलास, नवीन कुमार, कुमारी चंदा सुमन, रेणु भारती, बिपीन झा आदि शामिल थे.