बिहारीगंज : प्रखंड के न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आकाश संस्था की ओर से रविवार को वर्ग सात से लेकर दस वर्ग के बच्चों के बीच परीक्षा आयोजित की गयी. इस संस्था के कोसी जोन के ऐरिया कोडिनेटर अमित मिश्रा बताया कि परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को दो हजार रूपया प्रोत्साहन दी जायेगी.
इसके साथ ही साथ सफल छात्र को आकाश संस्था के द्वारा मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहेंगे तो उसमें भी उनको छूट दी जायेगी. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक नरेश भगत, प्राचार्य व आकाश संस्था के कर्मी व विद्यालय के शिक्षक शामिल थे.