आठ घंटे तक रहा सिंहेश्वर में जाम प्रतिनिधि, सिंहेश्वर छठ त्योहार के पहले दिन रविवार को बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने और बाजार छठ की खरीदारी के लिए लोगों के आने से महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सुबह नौ बजे से लगा जाम शाम छह बजे तक खत्म नहीं हो पाया था. पूरे दिन बाजार परिसर में लोग रेंगते नजर आ रहे थे. दुर्गा चौक से लेकर नारियल बोर्ड तक करीब एक किमी के क्षेत्र को पार करने में बाइक चालकों को दो घंटे का समय लग रहा था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में जाम खत्म करा कर यातायात सुचारू करने पहुंची पुलिस बेवश नजर आ रही थी. ज्ञात हो कि सड़क किनारे सजने वाले दुकान और ऑटो चालकों की मनमानी के कारण सिंहेश्वर आये दिन जाम से हलकान होता रहता है. वहीं रविवार को बाबा की पूजा के लिए पहुंचे श्रद्धालु जाम के कारण परेशान नजर आ रहे थे.
BREAKING NEWS
आठ घंटे तक रहा सिंहेश्वर में जाम
आठ घंटे तक रहा सिंहेश्वर में जाम प्रतिनिधि, सिंहेश्वर छठ त्योहार के पहले दिन रविवार को बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने और बाजार छठ की खरीदारी के लिए लोगों के आने से महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सुबह नौ बजे से लगा जाम शाम छह बजे तक खत्म नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement