दीपावली आज, जगमग हो घर और जीवन फोटो- मधेपुरा 4,5,6 एवं 7कैप्शन- दुकान में गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमा की खरीदारी करती महिलाएं एवं दीपावली के मौके पर बाजार में खरीदारों की उमड़ी भीड़ – दीपावली के मौके पर लोगों ने घर के आगे में दीप जलाया और रंग बिरंगे झालरों से घरों को सजाया- दीपावली पर लोगों ने की जम कर खरीदारी मधेपुरा. रोशनी का महापर्व दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएं! आज दीपावली पर अच्छाई की बुराई पर जीत होगी और लोगों का घर व जीवन जगमग होगा. राम वनवास के बाद वापस अयोध्या पहुंचे. दीप अच्छाई का संवाहक बन कर नेकी को ज्योति देते रहे हैं. यह आशा और उस विश्वास का द्योतक है कि हर युग में बुराई हमेशा पराजित होती रहेगी. जिससे शांति होगी वहां समृद्धि भी होगी. मंगलवार को छोटी दीपावली के मौके पर लोगों ने घर के आगे में दीप जलाया और रंग बिरंगे झालरों से घरों को सजाया. इस दौरान शहर के हर छोटी-बड़ी दुकानों पर सामग्री खरीदने वालों की खासी भीड़ रही. खास कर मिठाई की दुकान पर गणेश जी के प्रिय भोजन मोदक यानी लड्डू की जम कर बिक्री हुई. बच्चों ने आतिशबाजी के लिए पटाखे खरीदे. महिलाएं गणेश एवं लक्ष्मी की मूर्ति तथा पूजा के सामान खरीदने में व्यस्त दिखी. सजावट के सामान की दुकान पर भी खासी भीड़ दिखी. – दीपावली पर एक करोड़ का हुआ कारोबार इस मौके पर जिले में लगभग साठ लाख से ज्यादा की मिठाई एवं करीब बीस लाख के पटाखे का कारोबार होने का अनुमान है. कुल मिला कर दीपावली का बाजार लगभग एक करोड़ का रहा. जबकि पटाखों की बिक्री छठ तक जारी रहेगी. जिससे कारोबार का आंकड़ा और भी बढ़ जायेगा. हालांकि पटाखे पर प्रशासन सख्त दिख रही है. लेकिन इसका असर दीपावली के उत्साह पर नजर नहीं आ रहा हैं. नीतीश व लालू पटाखे की है धूम दीपावली पर इन दिनों एक- दूसरे को गिफ्ट देने का चलन बढ़ा है. खूबसूरती से पैक किये ड्रायफ्रूट्स एवं चॉकलेट बाजार में मौजूद हैं. सबेरे से ही आसपास के गांव से लाये गये केले के पेड़ से दुकान शाम में सजाना प्रारंभ कर दिया गया है. वहीं बंगाल तथा अन्य जगहों से आये ताजे फूलों की लड़ी घर और दुकानों की शोभा बढ़ा रही है. दूसरी तरफ बाजार में पटाखों की दुकान सज गयी है. इन दुकानों पर नीतीश व लालू पटाखे की धूम मची हुई है. खूब बिके लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमा इस वर्ष सजावट के लिए गेंदे की फूल सबकी पहली पसंद हैं. डिजाइनर दीये भी लोगों को लुभा रहे हैं. गांव में हाथ से बनाये जाने वाले कंदिल या आकाशदीप भी अब नये डिजाइन में रेडीमेड उपलब्ध है. कपड़े, चमकदार प्लास्टिक आदि से बने विभिन्न आकार के कंदिल की भी अच्छी-खासी मांग है. उधर, बाजार में लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमा खूब बिके. बच्चों के साथ महिलाएं भी इन मूर्तियों की खरीदारी कर रही हैं और अपने घरों को आकर्षक बनाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाह रही हैं. दुकानदार राकेश कुमार ने बताया कि लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति भी सभी रेंज में उपलब्ध है. बाजार में सजावटी समान की बहार त्योहार के इस मौसम में शॉपिंग परवान चढ़ती जा रही है. हर तबका खुद को सजाने व संवारने में व्यस्त है, कोई कपड़े की खरीदारी कर रहे हैं तो कोई घर को सजाने के आइटम खरीदने में मशगुल हैं. त्योहारी मौसम में जहां लोग शहर में खुले शो-रूम में कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं वहीं दीपावली को लेकर बाजार में सजावटी व समानों की बहार सी आ गई है. हर गली चौक चौराहे पर लाइट्स व पटाखों की दुकानें सज गयी हैं. 50 से 500 तक बाजार में झालरों की रेंज 50 से 500 रुपये तक के रेंज में बिजली के झालर बाजार में उपलब्ध हैं और लोग इसकी खरीदारी भी कर रहे हैं. बता दें कि त्योहारी मौसम में नये व ट्रेंडी फैशन की बहार सी आ गयी है और शहर में दनादन खुले शो-रूम में आकर्षक कपडे़ युवाओं को लुभा रहे हैं. राज कुमार व पंकज कुमार ने बताया कि अबकी बार वे अपने घरों में बिजली के झालरों को दूर ही रखेंगे. वहीं मिट्टी से बने बर्तन व प्रतिमाओं की भी जम कर खरीदारी हो रही है.- डॉक्टरों ने कहा, बरतें सावधानी शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर आरके पप्पू ने कहा कि जलने के दौरान जले हुए अंग को तुरंत ठंडे पानी से धोये. वहीं जलने पर एंटी इनफ्लामेट्री लगाये, अगर कुछ न मिले तो टूथ पेस्ट लगाये और चिकित्सक के पास जाये. – गर्भवती महिलाएं रहें सावधान शहर की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नायडू कुमारी ने बताया कि दीपावली जैसे उमंग भरे त्योहार के मौके पर गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. गर्भवती महिलाएं आतिशबाजी से बिल्कुल दूर रहें. चक्री और लौकी जैसे पटाखों के जलने वाले स्थान से भी इन महिलाओं को दूर रखा जाये. बारूद के गंध से अक्सर गर्भवती महिलाओं को सांस की परेशानी हो सकती है. वहीं दीप जलाने के दौरान भी गर्भवती महिलाओं को सचेत रहने की आवश्यकता है, बार बार दीप जलाने के कारण झुकने के कारण समस्या उत्पन्न हो सकती है. विशेष किसी भी परिस्थिति में तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें. —– प्रभात अपील ———-* बच्चों को अकेले पटाखा जलाने नहीं दें. * माता पिता के सामने बच्चे पटाखा जलाये. * पटाखा जलाने के दौरान आस-पास देखें * दूरी बनाकर पटाखा जलाये* अगर हाथ जल जाय तो तुरंत ठंडा पानी या बर्फ से धोयें* गंभीर स्थिति में नजदीकी चिकित्सक से मिलें.* तेज आवाज वाला पटाखा नहीं जलाये * दीपावली की रात धुआं से सावधान रहें* पटाखे की धुआं से आंख लाल होने की संभावना रहती है* पटाखे की आवाज से गर्भवती महिला रहे दूर —- इनसेट ——- आपात स्थिति में जरूरी फोन नंबर का करें इस्तेमाल -डीएम – 9473191353एसपी- 9431822997एएसपी – 9431800034एसडीएम सदर- 9473191355एस डी पी ओ उदाकिशुनगंज- 9431800033फायर ब्रिगेड मधेपुरा – 06476 – 223234, 06476-223134सदर अस्पताल मधेपुरा – 222030सिविल सर्जन – 9470003419एम्बुलेंस मधेपुरा-102, 108प्रभात खबर- 06476-222216,9631818888, 9471410718,8051438911—– इनसेट ——- काली पूजा को लेकर सज गया पूजा पंडाल, प्रशासन सजगफोटो- मधेपुरा 2कैप्शन- गम्हरिया के ईटवा जिवछपुर गांव में स्थापित मां काली की प्रतिमा फोटो- मधेपुरा 3कैप्शन- काली पूजा के अवसर पर बनाया गया भव्य पंडाल – जिले के ईटवा जिवछपुर गांव में काली पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन- मेला परिसर में सजने लगी है महिला परिधानों सहित खिलौने की दुकानें – मेला के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में होगा फिल्मी कलाकारों का होगा धमाल – प्रतिनिधि. मधेपुरा.जिले मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में काली पूजा को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. काली पूजा के मौके पर भव्य मेले का आयोजन किया गया है. मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जबकि काली पूजा पंडालों को भव्य रूप से सजाया गया हैं. विभिन्न जगहों पर काली मेला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इधर, गम्हरिया के ईटवा जिवछपुर में मां काली युवा संघ की और से काली पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है. मेला समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार प्रभाकर, राजकिशोर, कुंदन, सतीश, रंजन, अखिलेंद्र, रूपेश, राजकुमार, संजीव, सुभाष, सोनू, राजीव, पप्पू, रोशन, नीतीश, फुलेंद्र एवं दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि मेला के पहले दिन 12 नवंबर को महान क्रांतिकारी नाटक का मंचन किया जायेगा. वहीं 13 नवंबर को म्यूजिकल ग्रुप के फिल्मी कलाकारों का धमाल होगा.मेला के अंतिम दिन 14 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.उधर, मंगलवार से मेला परिसर में महिला परिधानों सहित खिलौने की दुकानें सजने लगी हैं. काली मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. विभिन्न पूजा पंडालों में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के अलावा सशस्त्र बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. – प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्रों में उल्लास पूर्वक काली पूजा मनायी जाती है. पूजा को लेकर विभिन्न मंदिरों सहित पूजा पंडालों में काली की प्रतिमा स्थापित की गई है. जहां अलग-अलग प्रांतों के कलाकारों द्वारा प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पूजा के अवसर पर विभिन्न जगहों पर नामी गिरामी फिल्मी हस्तियों के कार्यक्रमों की धूम रहेगी.जिले में यहां यहां मनायी जायेगी काली पूजा जिला मुख्यालय में रेलवे स्टेशन परिसर, बंगला स्कूल, मानिक पुर चौक पर भव्य रूप से काली पूजा मनाया जाता है. वहीं आलमनगर बाजार, कुमारखंड प्रखंड के रामनगर बाजार, बिहारीगंज प्रखंड के सरौनी गांव स्थित काली मंदिर, मुरलीगंज प्रखंड के हरिपुर कला पंचायत एवं घैलाढ प्रखंड के भतरंधा परमानपुर में काली पूजा के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन होगा. इसके अलावा गम्हरिया प्रखंड के ईटवा जीवछपुर पंचायत में काली पूजा के मौके पर मेले का आयोजन किया गया है. यहां काली मंदिर में काली प्रतिमा को कलाकार द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है. —- इनसेट —–कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई प्रतिनिधि.मधेपुरा. जिले में दीपावली एवं काली पूजा के दौरान मुस्तैदी से कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने वालों अधिकारियों की खैर नहीं है. इस बाबत जिला पदाधिकारी मो सोहैल एवं पुलिस अधीक्षक दलजीत सिंह ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि दीपावली व काली पूजा के दौरान मुस्तैदी से कर्तव्यों का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. डीएन व एसपी के जारी आदेश में धनतेरस के दौरान रात में सघन गश्ती, सीसी टीवी का इंसटॉलेशन, प्रतिमा विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं पूजा पंडालों में बिजली कनेक्शन लेने की बात कही गयी है. इसके अलावा पूजा पंडालों को सार्वजनिक क्षेत्र घोषित कर धूम्रपान वर्जित करने एवं आतिशबाजी को रोकने एवं पटखों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा मिठाई दुकानों में मिलावटी समानों की गहन जांच की जायेगी. दीपावली व मेला के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस का खैरियत प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को ससमय समर्पित करेंगे. उधर,धनतेरस को लेकर मंगलवार को शहर के मुख्य बाजार सहित गली व सुनसान स्थानों पर सघन गश्ती की गयी. धनतेरस को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. जबरन चंदा वसूली पर लगे रोक मेला के दौरान जबरन चंदा वसूली रोकने की पूर्ण जवाबदेही संबंधित अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को सौंपी गयी है. इसके अलावा विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से सीओ व थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थलों के समीप पटाखा नहीं छूटे, लाउडस्पीक नहीं बजे एवं उत्तेजक नारा नहीं लगाया जाये. वहीं विवादित स्थलों पर किसी भी परिस्थिति में प्रतिमा स्थापना नहीं करने का निर्देश दिया गया है. पूजा पंडालों में लेना होगा बिजली कनेक्शन विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में मेला आयोजक व समिति टोला लगा कर बिजली का कनेक्शन नहीं लगाये. वहीं बिजली अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी पंडालों में कनीय अभियंता एवं बिजली मिस्त्री के माध्यम से पूजा पंडालों के विद्युत व्यवस्था की जांच सुनिश्चित करें. विसर्जन जुलूस के लिए लेना होगा अनुमति दीपावली व काली पूजा के दौरान प्रतिमा विसर्जन के मदेनजर बिना अनुज्ञप्ति के जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी. संवेदनशील मार्गों की पहचान करते हुए नये मार्गों से जुलूस निकालने की अनुमति नहीं मिलेगी. जुलूस निकालने की अनुमति थानाध्यक्ष, बीडीओ, पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अनुशंसा के आधार पर संबंधित एसडीएम निर्धारित शर्तों के अधीन होंगे. विस्फोटक पदार्थों की होगी जांच बताया जाता है कि किसी खास पर्व के दौरान रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर भीड़ का फायदा उठा कर असामाजिक तत्वों द्वारा विनाशकारी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग किया जाता है. इस बाबत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं सार्वजनिक स्थानों पर गहन जांच करने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया गया है. इसके अलावा बाहर से आने वाले यात्रियों एवं होटलों मे ठहरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है. —- इनसेट —- शराब पीकर जुआ खेलने वालों पर चलेगा पुलिस का डंडा प्रतिनिधि.मधेपुरा.जिला पदाधिकारी मो सोहैल एवं पुलिस अधीक्षक दलजीत सिंह ने जिले में अवैध शराब के बिक्री पर विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि अवैध शरा की बिक्री पर रोक लगाते हुए सघन छापेमारी अभियान चलायेंगे. इसके अलावा शराब पीकर जुआ खेलने वालों से भी सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है. इस दीपावली में शराब पीकर जुआ खेलने वालों पर जम कर पुलिस का डंडा चलेगा. दीपावली व काली मेला के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं जिले में दीपावली के अवसर पर विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. —- इनसेट —–दीपावली पर 24 घंटे कार्यरत रहेगा अग्निशमन विभाग प्रतिनिधि, मधेपुरा. जिले के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में धान की कटाई पूरे जोड़ शोर से चल रही है. लगभग ज्यादातर किसानों के दरवाजे फसल जमा है. एक छोटी सी भी चिंगारी किसी भी बड़ी अनहोनी की घटना में तब्दील हो सकता है. इसके जरूरी है लोगों की सूझ बूझ व प्रशासन के मुस्तैदी की. दीपावली त्योहार के मद्देनजर मधेपुरा अनुमंडल में दो अग्निशमन गाड़ी किसी भी अगलगी घटनाओं से निबटने के लिए तैयार है. जिनमें दोनों अग्निशनम गाडि़यों के लिए चालक भरत सिंह व अरविंद शर्मा. मधेपुरा अनुमंडल में नौ गृह रक्षक किसी भी घटना से निबटने के लिए तैयार किये गये है. जिला मुख्यालय के अग्निशमन नंबर 06476-223134 है. किसी भी अगलगी घटना होने पर इस नंबर पर जानकारी अग्निशमन विभाग को दे सकते है. ये नंबर 24 घंटा लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे. उधर, अग्निशमन कर्मियों ने कहा अग्निशामालय के नंबर पर अनावश्यक कॉल आने से विभाग में कार्यरत स्टाफ काफी परेशान है. अग्निशामालाय प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि हर 10 से 15 मिनट पर झूठी कॉल आते रहने से विभाग के सभी काफी परेशान रहते है. कुछ कॉल तो ऐसे भी आते है जिनमें कॉल करने वाले अभद्र भाषा का प्रयोग करते है. उन्होंने बताया कि इस समस्या से जल्द ही विभाग के वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा. ताकि इस तरह के मनचले से छुटकारा मिल सके. इस झूठी कॉल आने से अग्निशामालय विभाग का नंबर भी व्यस्त हो जाता है. जिससे उनलोगों को काफी परेशानी होती है जो आपातकाल स्थिति में होते है एवं लोग सही समय पर आपातकालीन जानकारी देने से वंचित हो जाते है.
BREAKING NEWS
दीपावली आज, जगमग हो घर और जीवन
दीपावली आज, जगमग हो घर और जीवन फोटो- मधेपुरा 4,5,6 एवं 7कैप्शन- दुकान में गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमा की खरीदारी करती महिलाएं एवं दीपावली के मौके पर बाजार में खरीदारों की उमड़ी भीड़ – दीपावली के मौके पर लोगों ने घर के आगे में दीप जलाया और रंग बिरंगे झालरों से घरों को सजाया- […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement