स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना प्राथमिकता फोटो – नरेंद्र नारायण यादव प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम रविवार को आ चुका. चुनाव परिणाम में महागंठबंधन के सभी चार प्रत्याशी विजय घोषित किये गये हैं. जनता के वोट से निर्वाचित प्रत्याशियों से जब उनकी आगामी कार्य योजना के बाबत जानकारी ली गयी, तो उन्होंने इस पर स्पष्ट शब्दों में अपनी कार्ययोजना बतायी. आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित जदयू प्रत्याशी सह बिहार सरकार के निवर्तमान मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि पुराने पड़े सभी अधूरे विकास कार्यों को पूरा किया जायेगा. क्षेत्र के सभी गांव और मुहल्ले में बिजली पहुंचाना मेरी प्राथमिकता है. स्थानीय स्तर पर कृषि आधारित उद्योग स्थापित कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा. आसान आवागमन उपलब्ध करवाने के लिए बचे हुए सभी पुल पुलिया और सड़क का निर्माण युद्ध स्तर पर करवाया जायेगा. प्रोफाइल – नाम – नरेंद्र नारायण यादव आवास – बाला टोला, पुरैनी, मधेपुरा छात्र जीवन से राजनीति जेपी आंदोलन में सक्रिय भूमिका 1991 में पहली बार विधायक बने तब से लगातार जीतते आ रहे हैं. कई बार केबीनेट मंत्री के पद पर रहे. बिहार सरकार में मजबूत मंत्री और इलाके में जन नेता के रूप में पहचाने जाते हैं. —————————-फोटो – निरंजन मेहता प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहारीगंज विधानसभा के निर्वाचित विधायक निरंजन मेहता ने कहा कि संपूर्ण बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में अमन चैन कायम कर विकास योजनाओं को गति प्रदान करना मेरी प्राथमिकता होगी. क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को ससमय पूरा करवाया जायेगा. मुरलीगंज के जनता की मांग मुरलीगंज को अनुमंडल का दर्जा दिलवाने की पुरजोर कोशिश की जायेगी. बिहारीगंज में मक्का और कृषि आधारित रोजगार के अवसर बढ़े इस दिशा पर विशेष रूप से कार्य किया जायेगा. क्षेत्र के सभी गांव और टोले मुहल्लों को पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा. प्रोफाइल – जदयू का सक्रिय कार्यकर्ता, बिहारीगंज प्रखंड के मधुबन पंचायत का 2001 से अब तक लगातार मुखिया. इमानदार और जुझारू नेता की छवि राजनैतिक विरासत के धनी मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के विश्वास पात्र ———————-फोटो – प्रो चंद्र शेखर ऐतिहासिक जीत के लिए जनता मालिक का धन्यवाद यह जीत मधेपुरा के आम आवाम की जीत है. मधेपुरा के सभी विकास योजनाओं को गति प्रदान कर अमली जामा पहनाना पहली प्राथमिकता है. शैक्षणिक संस्थाओं को दुरूस्त किया जायेगा. युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में सार्थक पहल किया जायेगा. सभी गांव और मुहल्लों में बिजली पहुंचायी जायेगी. किसानों के हित के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे. सांसद पप्पू यादव के आतंक के खिलाफ मधेपुरा में अमन चैन का माहौल बनाने के लिए सभी प्रयास किये जायेंगे.प्रोफाइल – नाम – प्रो चंद्रशेखर यादव प्रत्याशी राजद- छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय, आंदोलन कारी किसान नेता की छवि मधेपुरा से दूसरी बार विधायक पद पर निर्वाचित हुए है. सांसद पप्पू यादव के खिलाफ मोरचा खोल कर हाल के वर्षों में चर्चा का केंद्र बनें थे. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विश्वस्त माने जाते है. ——————फोटो – रमेश ऋषिदेव नीतीश कुमार की अगुवाई में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जायेगा. सभी गांव को बिजली और सड़क से जोड़ कर विकास की मुख्य धारा में शामिल करने का काम किया जायेगा. महादलित समुदाय के उत्थान के लिए शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जायेगा. युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा. युवाओं को रोजगार के लिए सुलभ रूप से ऋण की व्यवस्था करवायी जायेगी. मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा को और भी संसाधन युक्त बनाया जायेगा. प्रोफाइल प्रो रमेष ऋषिदेव 2005 से लगातार सुरक्षित क्षेत्र सिंहेश्वर से विधायक चुने जा रहे है. ऋषिदेव समुदाय में चर्चित नेता के रूप में सक्रिय, नीतीश कुमार के विश्वास पात्र.
BREAKING NEWS
स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना प्राथमिकता
स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना प्राथमिकता फोटो – नरेंद्र नारायण यादव प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम रविवार को आ चुका. चुनाव परिणाम में महागंठबंधन के सभी चार प्रत्याशी विजय घोषित किये गये हैं. जनता के वोट से निर्वाचित प्रत्याशियों से जब उनकी आगामी कार्य योजना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement