मधेपुरा एसपी को मातृ शोक
मधेपुरा : मधेपुरा के एसपी कुमार आशीष की माता श्रीमती चंद्रिका देवी का निधन मंगलवार की देर रात सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में हो गया. अहले सुबह शव को मधेपुरा आवास पर लाया गया. जहां डीएम मो सोहैल सहित कई चुनाव पर्यवेक्षक और अन्य अधिकारियों ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
ज्ञात हो कि एसपी की मां दिवगंत चंद्रिका देवी काफी लंबे अरसे से बीमार थी. पिछले कई दिनों से उन्हें सहरसा के निजी नर्सिंग होम के आइसीयू में रख कर गहन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाया जा रहा था. मां की गंभीर स्थिति को देखते हुए एसपी कुमार आशीष ने छुटटी के लिए मुख्यालय को लिखा था.
मंगलवार को ही पुलिस मुख्यालय ने एसपी की पांच दिन की छुट्टी मंजूर करते हुए तत्काल आइपीएस अधिकारी दलजीत सिंह को मधेपुरा एसपी के रूप में प्रतिनियुक्त किया था. एसपी की मां के निधन पर वार्ड पार्षद ध्यानी यादव सहित कई अन्य समाज सेवियों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. वहीं उनके शव को दाह संस्कार के लिए पैतृक गांव जमुई जिले के सिकनदरा ले जाया गया.