गम्हरिया : चुनाव के लेकर प्रखंड में प्रशासन जोर शोर से गश्त लगा रही है. वहीं मंगलवार की देर रात एक्साइज विभाग द्वारा शराब दुकान को शील किया गया. इस बाबत ऑफसर इनचार्य सोमेश्वर कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी शराब दुकान पांच तारीख तक शील रहेगा.
इस दौरान किसी भी विक्रेता के द्वारा अवैध रूप से शराब की बिक्री करेंगे तो उसके उपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं प्रखंड में प्रचार प्रसार निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंगलवार की शाम से थम गया. वहीं गुरूवार को होने वाले मतदान को लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है.