मधेपुर : भेजा थाना क्षेत्र के करहारा गांव से अपहृत 19 वर्षीय सुनील राउत की लाश सकरी थाना क्षेत्र के नवादा गांव के निकट एक पोखरा से बरामद हुई है. शव की शिनाख्त मृतक के चाचा रामनारयण राउत के द्वारा की गयी. सकरी थाना पुलिस ने मृतक के जेब से बरामद पहचान पत्र के आधार पर इस की सूचना भेजा थाना को दी तत्पश्चात भेजा थाना के थानाध्यक्ष रंग बहादुर सिंह ने बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया.
उन्होंने बताया कि विगत 30 अक्तूबर को मृतक के चाचा ने थाने में भतीजे के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें अज्ञात लोगों को नामजद किया गया था. एफआइआर में कहा गया था कि उनका भतीजा 29 अक्तूबर को अपने दोस्त के पास मधेपुर जाने की बात कही थी. 30 अक्तूबर को घर नहीं लौटने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.