आलमनगर (मधेपुरा) : भाजपा जब केंद्र में विपक्ष में थी, तब इन्हें देश व किसानों की चिंता लगी रहती थी. लेकिन, केंद्र में सत्ता मिलते ही देश की चिंता भूल गई. अब इन्हें राज्य पर कब्जा करने की चिंता सताने लगी है. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आलमनगर स्थित पानी टंकी के मैदान पर जदयू प्रत्याशी नरेंद्र नारायण यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि हम लोगों का गंठबंधन मजबूत गंठबंधन है.
आपसी समझदारी के साथ-साथ एक-दूसरे के प्रति समझदारी व सम्मान है. लेकिन एनडीए के गंठबंधन में आपसी तालमेल की कमी के कारण सब का अपना-अपना अलग-अलग घोषणा पत्र है. भाजपा का तो घोषणा पत्र भी नहीं है दृष्टि पत्र है. पहले व दूसरे चरण के चुनाव के बाद बीजेपी ने जो हवा बांधने का काम किया था,
इनका बलाडर पिचक गया व हवा निकल गई. देश के लगभग तीन सौ जिले सूखे की चपेट में है. इन बातों की चिंता पीएम को नहीं है. आज दाल लोगों की थाली से दूर चली गई है, कहते हैं अच्छे दिन आयेंगे. लेकिन अब तो सब्जी भात या माड़ भात लोगों को नसीब हो रहा है. भाजपा वाले कहते हैं बिहार सरकार के चलते दाल की कीमत बढ़ गई है,
लेकिन अन्य राज्यों में क्यों दाल के भाव बढ़ गई है. इनके मंत्री को देश की फिक्र नहीं है ये जिला एवं प्रखंड तक का दौरा करने में लगे है. उन्होंने कहा कि मैं तो जनता के सामने प्रत्येक वर्ष का हिसाब रख रहा हूं परंतु इनके द्वारा प्रत्येक जनता के खाते में 15 से 20 लाख रुपये देने की बात कहां चली गई. बिहार को जो विशेष पैकेज दिया गया है. उसमें से एक लाख आठ हजार करोड़ की योजना तो पुरानी है. उन्होंने भाजपा को अपना नाम बदलते हुए भारतीय जुमला पार्टी रख लेना चाहिये.
उन्होंने कहा कि बिहार में 36 हजार गांवों में बिजली पहुंच चुकी है. शेष बचे गांवों में भी बिजली पहुंचाने का कार्य जारी है. यदि मुझे काम करने का मौका दिया जायेगा, तो जो छात्र गरीब हैं और आगे पढ़ना चाहते है वैसे छात्रों को चार लाख का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा. शिक्षित बेरोजगार युवकों को दो साल तक एक हजार रुपये महीना, बेरोजगारी भत्ता दी जायेगी.
मौके पर पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने महागंठबंधन के प्रत्याशी को वोट देकर विजयी बनाने कि अपील की. मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष सियाराम यादव, माद्यवानंद किशोर सिंह,विरेंद्र कुमार सिंह,रमावतार चौधरी, जनार्दन राय, मणी मंडल,चंदन चौधरी, विनोद कुवंर, मिथिलेश सिंह, संजय सिंह ने भी संबोधित किया गया. सभा की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजेश्वर राय एवं मंच संचालन अमरेंद्र चंद्रवंशी ने किया.