रोजगार व शिक्षा के लिए युवाओं का पलायन : चिराग फोटो – मधेपुरा 01 से 03कैप्शन – माला पहना कर सांसद का स्वागत करते कार्यकर्ता, उपस्थित भीड़, सभा को संबोधित करते चिराग पासवान. प्रतिनिधि, आमलमनगर/पुरैनी आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय स्थित डाॅ भीमरॉव अंबेदकर मैदान में बुधवार को एनडीए गठबंधन के नेता लोजपा सांसद, युवा नेता चिराग पासवान, रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डाॅ अरुण कुमार ने एनडीए प्रत्याशी चंदन सिंह के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. मौके पर सांसद चिराग पासवान ने महागंठबंधन के नेताओं पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की आजादी के 68 सालों के बाद भी बिहार पिछड़े राज्यों की श्रेणी में खड़ा है. लेकिन, इसका जिम्मेवार कौन है, लोकसभा चुनाव के दौरान लालू जी एनडीए गंठबंधन को लठबंधन कहते थे. महागंठबंधन के एक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव के दौरान लालू जी के साथ कभी भी मंच साझा यह कहकर नहीं किया की वे दागी है. जब गंठबंधन के नेताओें के बीच अपमान का खेल खेला जा रहा है. तो जनता का सम्मान ये लोग कैसे कर सकेंगे. वहीं उन्होंनें नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जितनी मेहनत नीतीश जी ने जातियों को बांटने में की उसका दस प्रतिशत मेहनत भी बिहार के विकास में किये होते तो आज बिहार विकसित राज्य बन गया होता. साथ ही उन्होंने कहा की ये वही नीतीश कुमार हैं जिन्होनें पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार के सभी गांव में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था. लेकिन, आज हजारों गांव में 24 घंटा बिजली की बात तो दूर बिजली तक नहीं पहुंच पायी है. उन्होंने कहा कि मुंबई में बिहारीयों पर लाठी चलाई जाती है, तो हमारे मुख्यमंत्री एक शब्द नहीं बोल पाते हैं. वहीं मसरक में मिड डे मील हादसे में 23 छोटे-छोटे बच्चों की मौत हो जाती है. लेकिन मुख्यमंत्री की निंद नहीं खुलती है. उन्होंने कहा की आज रोजगार, अच्छी शिक्षा की तलाश में पलायन अनवरत जारी है. अगर बिहार में विकास हो जाय तो फिर लोग क्यों पलायन करेंगे. उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा की 68 साल हमलोगों नें इन गंठबंधन को दिया. लेकिन बिहार में विकास के नाम कुछ भी नहीं हुआ. अब जनता जागरूक हो चुकी है. मौके पर उन्होंने लोगों से एनडीए के उम्मीदवार चंदन सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. — इनसेट— विकास के लिए शिक्षा है जरूरी : अरूण फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन – सांसद अरूण कुमार प्रतिनिधि, पुरैनी पुरैनी में आयोजित सभा को रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डाॅ अरुण कुमार ने संबोधित किया. मौके पर सांसद ने कहा कि बिहार परिवर्तन के रास्ते पर चल पड़ी है. इसलिए आलमनगर में भी परिवर्तन चाहिए. उन्होंने कहा की एनडीए की सरकार बननी तय है. उन्होंने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा की 14 साल के संघर्ष के उपरांत जंगलराज से मुक्ति दिलाने के बाद नीतीश कुमार को सत्ता में लाया गया. लेकिन, उन्होंने तो विकास के लिए जरूरी शिक्षा पद्घति को ही खराब कर रख दिया. इसका अंजाम आनेवाले समय में सभी लोगों को भुगतना होगा. सभा को एनडीए प्रत्याशी चंदन सिंह, जिला पार्षद सुबोध ऋषिदेव, जगरूप लाल मेहता प्रमोद महतो, अर्जुन अग्रवाल, विनोद सिंह, यदुनंदन यादव, श्यामल किशोर सिंह, मुखिया उपेंद्र मेहता, जर्नादन मंडल, विनोद यादव, अनुज पासवान, रौशन कुशवाहा, विलाष शर्मा, नारायण सुल्तानियां आदि ने भी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया. वहीं मंच संचालन का कार्यभार भाजपा जिला मंत्री रंजन कुमार रवि ने की.
BREAKING NEWS
रोजगार व शक्षिा के लिए युवाओं का पलायन : चिराग
रोजगार व शिक्षा के लिए युवाओं का पलायन : चिराग फोटो – मधेपुरा 01 से 03कैप्शन – माला पहना कर सांसद का स्वागत करते कार्यकर्ता, उपस्थित भीड़, सभा को संबोधित करते चिराग पासवान. प्रतिनिधि, आमलमनगर/पुरैनी आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के पुरैनी प्रखंड मुख्यालय स्थित डाॅ भीमरॉव अंबेदकर मैदान में बुधवार को एनडीए गठबंधन के नेता लोजपा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement