उदाकिशुनगंज : अनुमंडल के बिहारीगंज थाना अंतर्गत मंजौरा बाजार में मुहर्रम के अवसर पर शनिवार को पहलाम को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद के बाद मंगलवार को स्थिति बिल्कुल सामान्य रहा. सभी लोग रोज मर्रे के काम काज में लगे रहे. बाजार में दोनों पक्षों के लोगों का आवाजाही रहा. एक दूसरे से मिलते जुलते सामाजिक सौहार्द कर परिचय दिया.
पैक्स अध्यक्ष अरशद अंसारी व सिराज अंसारी ने कहा यहां जो कुछ भी हुआ वो दुर्भाग्य पूर्ण रहा है. बिपीन कुमार मंडल व दशरथ ऋषिदेव ने कहा कि हमें हर बातों को भूल कर नये सिरे से सामाजिक जिंदगी जीने की शुरुआत करनी चाहिए. आपसी भाई चारा से ही समाज में खुशहाली व समृद्ध आती है. इधर, एसडीओ मुकेश कुमार व एसडीपीओ रहमत अली ने कहा मंजौरा में स्थिति अब सामान्य है. किसी भी तरह का कोई भी विवाद नहीं रह गया है.