21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बने रेनकट घटना को दे रहे निमंत्रण

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित मधेपुरा सहरसा सड़क मार्ग एनएच 107 के किनारे कटाव मुसाफिरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. मधेपुरा गुमटी पुल से पिठाई चौक तक सड़क के किनारे कई छोटे बड़े कटाव संभावित हादसों का कारण बन सकते हैं. दिन में तो वाहन चालक कटाव को देख भी ले, लेकिन […]

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित मधेपुरा सहरसा सड़क मार्ग एनएच 107 के किनारे कटाव मुसाफिरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. मधेपुरा गुमटी पुल से पिठाई चौक तक सड़क के किनारे कई छोटे बड़े कटाव संभावित हादसों का कारण बन सकते हैं. दिन में तो वाहन चालक कटाव को देख भी ले, लेकिन रात में तो काफी परेशानी होती है.

खास कर वाहन चालकों को दूसरे वाहन को साइड देने के समय के दौरान हादसों की संभावना बढ़ जाती है. पिठाई चौक, मधेपुरा गुमटी पुल, कॉमर्स कॉलेज के बगल में कई ऐसे रेनकट हैं, जो किसी बड़े हादसों में तब्दील हो सकते हैं. रात के समय साइकिल सवार अक्सर कटाव का शिकार होते हैं. गांव से मधेपुरा शहर में सैकड़ों लोग मजदूरी करने रोज आया करते है. वे दिन भर इधर-उधर काम कर और बाजार से रोजमर्रा का समान खरीद कर शाम के वक्त की घर लौटते हैं.

अधिकतर मजदूरों के पास वाहन के रूप में साइकिल है. वे साइकिल से ही शाम को अपने घर वापस जाते हैं. लेकिन रात के अंधेरे में कई बार साइकिल से गाड़ियों को साइड देने के चक्कर में इन रैन कट में गिर चुके है. पिठाई निवासी अरूण शर्मा, विषुण शर्मा, विनोद शर्मा आदि ने बताया कि रात में इस रोड पर चलने में कटाव के कारण परेशानी होती है. काफी व्यस्त होने के कारण रोड के बगल से ही सावधानी पूर्वक गुजरना पड़ता है. जरा सी चुक घटना को निमंत्रण दे सकती है. लोगों प्रशासन से समय रहते इन रैन कटों की मरम्मत की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें